Aapnu Gujarat
રમતગમત

खिलाड़ी के रूप में भी हुआ फ्लॉप : सरफराज

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद बांग्लादेश से मिली करारी हार से बेहद निराश नजर आए । उन्होंने टीम पर तो सवाल उठाया ही साथ ही खुद के प्रदर्शन को भी कोसा । उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि हम बहुत बुरा महसूस कर रहे हैं । हमने बेहद खराब प्रदर्शन किया । खिलाड़ी के रूप में बात करूं तो मेरा प्रदर्शन भी खराब रहा । मैं इससे बेहतर कर सकता था । भारत के खिलाफ ४४ रन छोड़ दिया जाए तो कप्तान सरफराज बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं । टूर्नमेंट में उनका स्कोर ६, ८, ४४ और १० रन रहा है । एशिया कप से बाहर होने के बाद फखर के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा- वह हमारे प्रमुख बल्लेबाज हैं । वह लगातार खराब फॉर्म से जूझते रहे और शादाब चोटिल थे । एक नजर में देखा जाए तो हम हारे, क्योंकि हमारी बैटिंग बेहद खराब रही । हमारे पास कोई बहाना नहीं है ।
दूसरी ओर पाक कैप्टन ने युवा शाहीन अफरीदी की तारीफ की । उन्होंने कहा कि शाहीन टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं । हमें उन्हें और मौका देना चाहिए, जिससे की उनकी प्रतिभा और भी निखर सके । भारतीय टीम से लगातार दो मुकाबले और फिर बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना हो रही है । खासकर सरफराज और उनकी कप्तानी की । कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस प्रदर्शन को शर्मनाक बताया है । खबरों की मानें तो पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम के प्रदर्शन पर रिव्यू कर सकता है । टूर्नमेंट के दौरान पीसीबी के नवनियुक्त चेयरमैन एहसान मनी ने इस बारे में इशारा भी किया था कि टीम और खिलाड़ियों का रिव्यू किया जा सकता है । उल्लेखनीय है कि, मुशफिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन के अर्धशतकों के बाद मुस्तफिजुर रहमान की तूफानी गेंदबाजी से बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर चार मैच में बुधवार को यहां पाकिस्तान को ३७ रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल में उसका सामना भारत से होगा । बांग्लादेश ने मुशफिकुर (९९) और मिथुन (६०) के बीच चौथे विकेट की १४४ रन की साझेदारी की बदौलत ४८.५ ओवर में २३९ रन बनाए । जवाब में पाकिस्तान टीम सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (८३) के अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर २०२ रन ही बना सकी ।

Related posts

लगता है, हालात के हिसाब से कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता हूं : अय्यर

editor

આઈપીએલ : મુંબઈ – બેંગ્લોર વચ્ચે આજે રોમાંચક જંગ

aapnugujarat

पाक टीम के हेड कोच, मुख्य चयनकर्ता बने मिस्बाह उल हक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1