Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में उल्टी-दस्त के ९६७ केस

मोनसून की सिजन चल रही है तब अहमदाबाद शहर मेें म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की ओर से मच्छरजनीत और पानीजनीत रोगों को रोकने के लिए अलग अलग कदम उठाए जा रहे हैं फिर भी शहर के अलग अलग जोन में मच्छरजनीत और जलजनीत केस सतह पर आ रहे है । अहमदाबाद शहर में साधारण मलेरीया के जुलाई महिने में ४६१ केस सतह पर आये है । दुसरी ओर जहरीले मलेरिया के आठ केस सतह पर आये हैं । दुसरी और जलजनीत रोग की बात कि जाए तो जुलाई महिने में अबतक उल्टी-दस्त के ९६७, पीलिया के ५५८, टाइफोइड के ४२३ और कोलेरा के २८ केस सतह पर आए है । जुलाई २०१७ के दौरान लिये गए १०४८८६ ब्लड के सेम्पल की तुलना में २८ जुलाई २०१८ तक ८५५७२ ब्लेड सेम्प में जांच की गई है । जुलाई २०१७ के दौरान लिये गए २८६१ सिरम सेम्पल की तुलना में २८ जुलाई २०१८ तक १६४३ सिरम सेम्पल लिये गए है । जुलाई २०१८ में रामोल-६, गोमतीपुर, बोडकदेव-२, ठक्करनगर-२, इन्डिया कोलोनी, सैजपुर, सरसपुर, नरोड़ा, वटवा-४, बहेरामपुरा, वासणा-५, नारायणपुरा-२ वोर्ड में मिलाकर कुल २८ कोलेरा के केस सतह पर आये है । कोलेरा के केस को लेकर तंत्र में भागदोड़ मच गई है । जलजनित केसो के जिन जगहों पर अधिक केस देखने को मिले है उन इलाको में मोबाइल मेडिकल टीमे कार्रवाई करेगी । इसके अलावा आरोग्य संबंधित परचा दिया जाएगा । इसके अलावा वटवा वोर्ड में सवितानगर, ओम शांति नगर, आशापुरी सोसायटी, रखियाल वोर्ड में संजयनगर के छापरे, सैजपुर-गायत्री सोसायटी, नरोडा रोड-अशोक मिल की पुरानी चाली, राणीप-ठाकोरवास, चांदलोडिया-उमिया होल, विराटनगर-रामदेव टेकरा, गोमतीपुर समेत के अलग अलग इलाको में मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया है । अबतक कुल ४४ आउट रीच मेडिकल केम्प का आयोजन किया जा चुका है । अहमदाबाद शहर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आरोग्य विभाग की ओर से जलजनीत रोगो को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है । जिसके चलते जुलाई महिने में अब तक ३४५९९ रेसीडेन्ट क्लोरिन टेस्ट किये गए है । पानी के सेम्पल भी लिए जा चुके है । इस महिने में अबतक ९५९९२० क्लोरीन गोली का वितरण किया जा चुका है ।

Related posts

હસમુખ પટેલે અમદાવાદ પૂર્વ બેઠકથી નામાંકન કર્યું

aapnugujarat

ટ્રાફિક ઝૂંબેશથી અમદાવાદીઓ નિયમબદ્ધ બન્યાં

aapnugujarat

અંદાજપત્રમાં ગુજરાતીપણાના સંસ્કાર દર્શન થાય છે : સરકાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1