Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गैरकानूनी पानी कनेक्शन काटने पर शासकपक्ष के सभ्य नाराज

अहमदाबाद शहर को प्रतिदिन ११०० एमएलडी पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं । यह पानी में से २५० एमएलजी पानी लिकेजीस और अन्य वजहों से बर्बाद हो रहा हैं । शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत की शिकायतों के बाद गैरकानूनी पानी के कनेक्शन काटने म्युनिसिपल बोर्ड में सहमति के खिलाफ खुद शासक भाजपा के कोर्पोरेटरों ने नाराजगी व्यक्त की और कार्रवाई नहीं करने की पेशकश की हैं । मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन मिली म्युनिसिपल बोर्ड बैठक में विपक्ष नेता ने शहर में गर्मी के दौरान लोगो को पानी उपलब्ध हो इसके लिए इन्डस्ट्रीज और कोमर्शीयल एकमों में डाले गए गैर कानूनी पानी के कनेक्शन काटने की पेशकश की थी । बोर्ड की बैठक पूरी होने पर दूसरे ही दिन वोटर सप्लाय कमिटी के चेयरमेन पर पार्टी के कोर्पोरेटर द्वारा यह कार्रवाई नहीं करने और गैरकानूनी कनेक्शन नहीं काटने पेशकश शुरु कर दी गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कभी भी विधानसभा चुनाव आ सकते हैं । तब चुनावी फंड लेने जाते समय परेशानी नहीं हो इसके लिए फिलहाल ऐसी कोई कार्रवाई नहीं करने की पेशकशे शुरु कर दी हैं । शासक पार्टी के कोर्पोरेटरों ने वोटर सप्लाय कमिटी के चेयरमेन से लेकर मेयर, स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमेन और अन्य अधिकारियों पर दबाव बढ़ा दिया हैं । पहले मिली वोटर वोटर सप्लाय कमिटी की बैठक में चेयरमेन ने अधिकारियों को पानी की बढ़ रही शिकायतों को दूर करने १० साल पहले शुरु की गई और बाद में बंद कर दी गई मोटर स्कवोड फिर से शुरु करने सूचना दी थी ।

Related posts

વિરમગામમાં બળેલા ઓઇલનો છંટકાવ કરાયો

aapnugujarat

હળવદના સુંદરગઢ નજીક ડમ્પર-એમ્બ્યુલન્સ વચ્ચે અકસ્માત, ૩ના મોત

editor

અમદાવાદમાં ઝાડા ઉલ્ટીના કેસોમાં ઘટાડો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1