Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भारी बारिश के चलते बुआई कार्य पर असर

बोरसद तहसील में भारी बारिश के चलते रास-धुवारण मार्ग स्थित रास, अमियाद सहित विभिन्न स्थलों पर खेतों में पानी घुस गया । चारों ओर पानी ही पानी होने से खेत तालाब जैसे लग रहे है, ऐसे में बुआई कार्य ठप हो गया है । जिन किसानों ने धान की पौध रोपी है, वह भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है । रास एवं अमियाद गांव के किसान ज्यादातर धान की फसल करते है । करीब ९० बीघे जमीन में धान की फसल लगाई जाती है, लेकिन फिलहाल खेतों में पानी भरा होने से बुआई कार्य ठप हो गया है । लोगों का कहना है कि करीब ९०० बीघे जमीन में धान की बुआई की जाती है । यह सही है कि धान की पौध को पानी की ज्यादा जरुरत होती है, लेकिन अधिक पानी भी नुकसानदायक होता है । ज्यादा दिनों तक पानी भरा रहने से फसल नष्ट होने की संभावना रहती है, ऐसे में किसान चिन्तित है ।
फिलहाल पानी ज्यादा भरा होने से धान की बुआई सहित अन्य फसलों का बुआई कार्य भी ठप हो गया है । अमियाद बस स्टैंड के निकट गरनाला है, जिसकी सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी प्रेशर से नहीं निकलता है और खेतो में भरा रह जाता है । ऐसे में फिलहाल खेती का कार्य ठप है । पानी शीध्र नहीं उतरा तो पौधे रोपे गए हैं, वह भी नष्ट होने की आशंका है । नहर विभाग की ओर से नाला बनाया गया है, लेकिन सफाई के अभाव में पानी नहीं निकला है । किसानों को देरी से बुआई करनी पडती है । कांस विभाग की ओर से सिर्फ कागजों पर कार्य बताया गया है, हकीकत में सफाई कार्य नहीं किया गया है । फिलहाल खेतो में चार फीट पानी भरा है, ऐसे में कैसे पौधे रोपे जाए ये किसानो के लिए चिंता का विषय है ।

Related posts

બોડેલીમાં વેપારી પુત્રના અપહરણ કેસનો વધુ એક આરોપી ઝડપાયો

aapnugujarat

अमेरिकन नागरिकों का डेटा देने वाले दो शख्स गिरफ्तार

aapnugujarat

પાંચ દિવસ બાદ રસીનો જથ્થો મળતા ઝુંબેશ ફરી શરુ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1