Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमेरिकन नागरिकों का डेटा देने वाले दो शख्स गिरफ्तार

गुजरात और गुजरात बाहर अवैध कॉल सेंटर चलाते मालिकों को डेटा देते दो शख्सों को वेजलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वेजलपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों से दो मोबाइल फोन और गाड़ी जब्त करके आगे की पूछताछ शुरू कर दी है । आरोपियों ने गाड़ी में बैठकर स्काइप द्वारा अमेरिकन नागरिकों को कॉल करके पेइड ए लोन देने के बहाने धोखाधड़ी करते होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने अब पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है ।
नवरात्रि को लेकर वेजलपुर पुलिस नाइट पेट्रोलिंग में थी । तब वस्त्रापुर के पास स्थित देसाईपार्क सोसाइटी के पास काले कलर की गाड़ी में एक शख्स अवैध कॉल सेंटर का काम करता है यह जानकारी के आधार पर पुलिस ने वहां जाकर जांच करने पर कार में बैठे विवेकसिंह चौहाण (उम्र.३४, निवासी-अश्वलेखा अपार्टमेंट वस्त्रापुर फाटक के पास) को गिरफ्तार किया गया । आरोपी की विवेकसिंह का मोबाइल जांच करने पर इसमें से कॉल सेंटर का डेटा मिला था । अब जीमेइल अकाउंट जांच करने पर पुलिस इसकी पूछताछ कर रही थी तब इसके मोबाइल में वाट्‌सएप पर एक कॉल आया था । पुलिस ने स्पीकर फोन कराकर बात सुनने पर कॉल सेंटर का डेटा मांगा था । डेटा मांगने वाले शख्स ने लालदरवाजा के पास विवेकसिंह को बुलाने पर पुलिस इसे लेकर वहां पहुंच गई थी और डेटा लेते इसी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने इसका नाम पूछने पर अजहर अहमदभाई सैयद (निवासी-खानपुर) होने का बताया । पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन मिला था । पुलिस ने अजहर की पूछताछ करने पर विवेक से पेइड ए लोन का डेटा लेकर और गुजरात और गुजरात बाहर अवैध कॉल सेंटर चलाते लोगों को बेचकर इनके पास से वोलमार्ट गिफ्ट के कार्ड नंबर लेकर डॉलर को रुपये में बदल देते थे । आरोपियों ने प्री-एप्रुव्ड लोन देने के बहाने अमेरिकन नागरिकों को बैंक के फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करते थे ।

Related posts

अनसोल के पास १.२० करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा गया

aapnugujarat

અમદાવાદ : પાંચ વર્ષમાં ટીબીથી૨૦૬૮ લોકોના મોત થઇ ચુક્યા છે

aapnugujarat

જેલના સ્ટાફ ક્વાર્ટર્સની બહાર યુવકે આપઘાત કરતા ચકચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1