Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

न्यूक्लियर मिसाइलों को अब ट्रैक कर सकेगा भारत

भारत ने दुश्मन की न्यूक्लियर मिसाइलों को ट्रैक करने के लिए एक बेहद सीक्रेट शिप को बनाने में सफलता हासिल की है । पीएम मोदी ने सत्ता में आने के बाद देश में न्यूक्लियर मिसाइल शील्ड बनाने के लिए मेक इन इंडिया के तहत इस शिप के निर्माण का आदेश दिया था । स्वदेश निर्मित इस अब तक के सबसे बड़े शिप के साथ ही भारत ने दुश्मन की बलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने की दिशा में एक और जरूरी क्षमता हासिल कर ली है ।
इस परियोजना के एक शीर्ष प्रभारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि इस साल दिसंबर महीने तक इसे नैशनल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन को सौंप दिया जाएगा । इस समुद्री निगरानी शिप को फिलहाल वीसी १११८४ नाम दिया गया है । इस शिप का अभी परीक्षण चल रहा है । जल्द ही इंडियन नेवी और एनटीआरओ की संयुक्त टीम समुद्र में इस शिप का परीक्षण करेगी । देश में निगरानी के काम में एनटीआरओ को महारत हासिल है । हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के एमडी एलवी सरत बाबू ने कहा, हमने बेसिन ट्रायल पूरा कर लिया है और इसे सौंपने से पहले कई और परीक्षण किए जाएंगे । हमें उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक यह शिप सौंप दिया जाएगा । यह निगरानी शिप बेहद खास है । इसमें गुंबद के आकार के तीन ऐंटेना और सेंसर लगे हैं । यह शिप १४ मेगवॉट बिजली पैदा करता है जिससे ट्रैकिंग रेडार को बिजली मिलती है । विशेषज्ञों की मानें तो भारत को इस शिप से कई फायदे होंगे । भारत न केवल दुश्मन की न्यूक्लियर मिसाइलों को ट्रैक कर सकेगा बल्कि अपने स्वदेश निर्मित मिसाइलों को भी परीक्षण के दौरान आसानी से ट्रैक कर सकेगा । इस शिप को बनाने में ७२५ करोड़ रुपये का खर्च आया है । इसे मेक इन इंडिया प्रॉजेक्ट के तहत बनाया गया है । इसका वजन करीब १५ हजार टन है जो स्वदेश निर्मित शिप में सबसे ज्यादा है । इस पूरी परियोजना को बेहद गोपनीय रखा गया था ।

Related posts

उन्नाव रेप : कुलदीप सिंह सेंगर पर लगा पॉक्सो ऐक्ट

aapnugujarat

પશ્ચિમ બંગાળમાં પંચાયત ચૂંટણીમાં ભારે હિંસા

aapnugujarat

કેન્દ્ર સરકાર જમ્મુ-કાશ્મીરમાં ચૂંટણી કરાવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1