Aapnu Gujarat
ગુજરાત

खोरज में रावल समाज की १११ बेटियों की समूह शादी सम्पन्न

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने आज अहमदाबाद खोरज में रावल समाज की १११ बेटियों के समूह शादी में संबोदन करते हुए कहा कि शादी व्यवस्था के एक संस्कार के तौर पर अपनी संस्कृति में स्थान हैं । अखिल गुजरात रावल समाज के यह १११ दुल्हा-दुल्हनों के शादीसमूह की शुभेच्छा देते हुए मुख्यमंत्री ने विशाल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी थी । मुख्यमंत्री ने कहा कि स्त्रीशक्ति को शक्तिस्वरुपा का सम्मान देने वाली अपनी संस्कृति -संस्कार हैं । व्यक्ति कुटुंब बने, कुटुंब समाज बने और समाज राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बने ऐसे उद्देश्य व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने समाज को साथ मिलकर सबका साथ सबका विकास करने अपील की हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के सभी अतरियाल इलाकों के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और हर समाज समृद्ध हो वह राज्य सरकार का निर्धार है यानी कि राज्य सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाओं को अमल में रखा हैं । समाज का कोई भी वर्ग हो उसे रोजगार, अपना घर मिले और स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र में हर समाज सम्पन्न बने वही राज्य सरकार का उद्देश्य हैं । शिक्षा मंत्री भुपेन्द्रसिंह चुड़ासमा ने कन्यादान को श्रेष्ठ दान मानकर समुहशादी के आयोजन के लिए पूर्व विधायक कमा राठोड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक समरसता, संवेदनशीलता वाली राज्य सरकार ने व्यक्ति समाज को केन्द्र में रखकर उनका विकास करने का तय किया हैं । मुख्यमंत्री द्वारा शादी करने वाले नवविवाहितों को मेरेज रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र और मा वात्सल्य कार्ड दिए गए हैं । इस कार्यक्रम में कमा राठोड ने स्वागत प्रवचन दिया । समूह शादी के कार्यक्रम में शंभुप्रसाद टुंडिया, शंकर वेगड, संसदीय सचिव बाबुभाई पटेल समेत कई अग्रणी उपस्थित रहे हैं ।

Related posts

સોલર એનર્જી ઉત્પાદન માટે સરકાર રૂ. ૧નાં ટોકન દરે ભાડે જમીન આપશે

aapnugujarat

વાવના ધારાસભ્ય ગેનીબેન ઠાકોરને બદનામ કરવા ખોટો અશ્લીલ વીડિયો વાઈરલ કરાયો

aapnugujarat

नवरात्रि उत्‍सव मुमकिन नहीं : सी.आर.पाटिल

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1