Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

चारधाम यात्रा : २० दिनों में १७ श्रद्धालुओं की मौत हुई

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को अभी महज बीस दिन ही बीते हैं और अब तक १७ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी हैं । आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा मौते केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुई हैं । केदारनाथ में अब तक लगभग एक लाख आठ हजार लोग यात्रा कर चुके हैं । वहीं भगवान बद्रीविशाल में पहुंचने वालों की संख्या डेढ़ लाख पार कर चुकी हैं । गौरतलब है कि केदारनाथ की यात्रा के लिए लगभग १८ किलोमीटर की यात्रा पैदल चलकर करनी पड़ती हैं । केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अब तक आठ श्रद्धालुओं का निधन हुआ हैं । वहीं बद्रीनाथ मार्ग में तीन, गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग पर पांच श्रद्धालुओं का निधन हुआ हैं । स्वास्थ्य विभाग की नोडल अधिकारी डो तुप्ति बहुगुणा के मुताबिक १७ में से एक यात्री की मृत्यु सिर पर चोट लगने के कारण हुई । बाकी सभी मामले हृदय गति रुकने के हैं । मृतकों में दस पुरुष और नौ महिलाएं हैं । मृतकों में ज्यादातर लोग राजस्थान, केरल, गुजरात और महाराष्ट्र के हैं । पिछले साल छह माह के दौरान यह आंकड़ा ३९ था । इस बार यह चिंताजनक हैं । अभी मात्र २० दिन गुजरे हैं और १७ यात्रियों की मौत हो चुकी हैं । ऐसा नहीं है कि सरकार ने इंतजाम नहीं किए हैं । राज्य सरकार ने पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं । जिन लोगों को डायबिटिज, हाई ब्लड प्रेशर, सासं संबंधी परेशानी है, वे अपने साथ जरुरी दवाएं रखें । ज्यादा उम्र के लोगों को यात्रा दिन में ही करनी चाहिए । साधारण जूतों की बजाए गर्म जूतों का ही प्रयोग करें क्योंकि यहां तापमान जीरो से भी नीचे कभी भी जा सकता हैं । डायबिटीज से पीडित यात्री इस दौरान उपवास ना रखें । थकावट होने की स्थिति में आराम करते हुए आगे बढ़े । ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर तुरंत ही हेल्थ चेक पोस्ट से मदद मांगे । इसके लिए राज्य सरकार ने हर १.५ किमी पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए हैं ।

Related posts

મહારાષ્ટ્રમાં ઉગ્ર બનતું ખેડૂત આંદોલનઃ વધુ એક ખેડૂતે આત્મહત્યા કરી

aapnugujarat

અબુ સાલેમે વિશેષ ટાડા અદાલતમાં લગ્ન કરવા માટે જમાનત માંગી

aapnugujarat

દલાલ સ્ટ્રીટમાં વિવિધ પરિબળો વચ્ચે પ્રવાહી પરિસ્થિતિના સંકેત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1