Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

केजरीवाल साल में मुश्किल से दो दिन ऑफिस गएः मिश्रा

आम आदमी पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा ने आज फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक आरोप लगाया है । एक ब्लॉग पोस्ट लिख उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल में केजरीवाल एक दो बार दफ्तर गए हेंगे, लेकिन सरकार ३ देखने चले गए । ब्लॉग में उन्होंने लिखा है, दिल्लीवालों को शायद यह अंदाजा भी न हो कि उनका सीएम एक साल में मुश्किल सो दो दिन ऑफिस गया है, लेकिन जनता से पूरी तरह कटे सीएम बिल्कुल चुप, बडे दिनों बाद घर से निकले सरकार-३ देखने । पार्टी से बाहर निकाले गए मंत्री कपिल मिश्रा ने पिछले सप्ताह सीएम केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सबको हैरान कर दिया था । अब कपिल कह रहे हैं कि केजरीवाल कभी कभार दफ्तर जाते हैं और हमेशा छुच्टी पर रहते हैं । ब्लॉग पोस्ट मेें उन्होंने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल देश में ऐसे मुख्यमंत्री है जो जनता से सबसे कम मुखातिब होते हैं । सबसे कम दफ्तर जाते हैं, जिनके पास कोई पोर्टफोलियो नहीं, जो सबसे कम काम करते हैं और जो सबसे ज्यादा छुट्टियां लेते हैं और जल्द वह ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामले होंगे । १० दिन पहले पहली बार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पार्टी से निलंबित कपिल मिश्रा लगातार उन पर प्रहार कर रहे हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें कोई जवाब नहीं दिया है । मिश्रा कहते हैं, उनके पास हर सवाल का एक ही जवाब है। आपराधिक चुप्पी । उन्होंने अब तक कुछ नहीं कहा है और न कभी कहेंगे क्योंकि जल्द जनता बोलेगी । मिश्रा ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर दो करोड रुपयों के गैरकानूनी लेनदेन का आरोप लगाया था । इसके अलावा उन्होंने आप नेताओं पर डोनेशन के पैसों के साथ घालमेल करने का भी आरोप लगाया था । कपिल ने आम आदमी पार्टी के नेताओं की विदेश यात्राओं की फंडिंग की डीटेल भी मांगी है ।

Related posts

देश में कोरोना के मामलों में आई कमी : 24 घंटे में मिले 38,074 नए केस

editor

ઉદ્ધવે મોદીની તુલના તાંત્રિક સાથે કરીઃ ‘કેટલાક લોકો ખોટા વાયદા કરે છે

aapnugujarat

MP govt proposed 5-year jail to make laws against cow slaughter

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1