Aapnu Gujarat
બ્લોગ

MORNING TWEET

मेरे तो 15 लाख कब के वसूल हो चुके हैं ।

कैसे

आइए बताता हूँ …..

1. जब जाकिर नाइक देश छोड़ कर भागा, और उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली गयी, जो देश के काम आएगी ।

2. जब नोटबन्दी से त्रस्त अलगाववादियों के 500 और हजार के करोड़ों नोट कागज के टुकड़े बनकर रह गए । दाऊद के Financer ने टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली ।

3. जब आशाराम और रामपाल जैसे फ़र्ज़ी बाबा सलाखों के पीछे दिखे।

4. जब राम रहीम कनाडा में एयरपोर्ट खरीदकर वहां बसने की तैयारी में यहाँ से निकलने ही वाला था । उसे दूसरा माल्या बनने से रोक लिया गया ।

5. जब दाऊद की 35000 करोड़ की दुबई में और 42000 करोड़ की सम्पत्ति लन्दन में जब्त कर ली गयी।

6. जब पहली बार हिम्मत दिखाकर NIA ने अलगाववादियों को पाक से मिलने वाले फंड के सबूतों के साथ धर दबोचना शुरू किया ।

7. जब आतंकवादियों की लाशों का अम्बार लगने लग गया।

8. जब मांस कारोबारी मोइन कुरैशी जेल में डाला गया।

9. जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रिहा किया गया।

10. जब देशभक्त कर्नल पुरोहित आज़ाद हो गए।

11. जब विदेशी चंदे से अराजकता फैला रही मिशनरीज और NGO पर नकेल कसी गयी।

12. जब वर्षों से भारत में रह रहे रोहिंगया मुसलमानों को बाहर निकालने की आवाज उठाई गई ।

13. जब तीन तलाक़ और हलाल जैसी मुसलिम समाज की कुरीतियों का सरकार द्वारा ही विरोध किया जाने लगा।

14. जब प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास में इफ्तार दावत की जगह नवरात्रि की पूजा की जाने लगी।

15. जब डोकलाम जैसी महत्वपूर्ण जगह पर चीन युद्ध की धमकी देते देते खुद पीछे हटा और थूककर चाटने लगा ।

इन 15 उपलब्धियों के अलावा 115 गिनाई जा सकती हैं । घोटाला एक भी नहीं । वाजपेयी जी के जमाने मेें भी कोई राजनैतिक या आर्थिक घोटाला नहीं हुआ था ।

है तो और भी बहुत कुछ ..

पर मेरे तो 15 लाख इतने में ही वसूल हो गए और आगे जो देश को मिलेगा वो बोनस होगा।

30 का पेट्रोल सरकार 70 में क्यों बेचती है, ऐसा पूछने वाले एक बार ये भी तो पूछे कि …..

16 रुपये में गेहूं खरीदकर सरकार 2 रुपये में क्यों बेचती है ?

50 रुपये का केरोसिन 15 रुपये में क्यों बेचती है ?

40 रुपये की शक्कर 26 में क्यों बेचती है ?

25 रुपये का चावल खरीदकर 1 में क्यों बांटती है ?

लाखों रुपये टीचरों को तनख्वाह देकर बच्चों को मुफ्त क्यों पढ़वाती है ?

6 करोड़ शौचालय मुफ्त में क्यों बनवाती है ?

3 करोड़ गैस चूल्हे मुफ्त में क्यों बाटती है ?

ये भी पूछो भाई

दरअसल अपने बच्चों को 15 Kmpl की माइलेज देने वाली 2-2 लाख की महंगी Bike वाले ही अक्सर ऐसे सवाल करते हैं ।

गुजरात के मोहनदास करमचन्द गांधी राष्ट्र के पिता हो सकते है…!

जवाहर लाल नेहरू सबके चाचा हो सकते है…!

मायावती सबकी बहन हो सकती है…!

ममता बनर्जी सबकी दीदी हो सकती है…!

जयललिता सबकी अम्मा हो सकती है…!

सोनिया गांधी देश की बहू हो सकती है…!

केवल नरेंदर मोदी इस देश का
बेटा नहीं हो सकता…!!
इतनी नफरत क्यों है भाई…!!!

दिक्कत यह नहीं है कि दाल महंगी हो गयी है…! दिक्कत यह है कि किसी की गल नहीं रही है.. “”

जय हिन्द…

Related posts

સોનિયા ગાંધી કોંગ્રેસમાં સાફ સફાઈ કરી પુનરોદ્ધાર કરી શકશે…..?

editor

બકાના ગતકડાં : વ્રતનું જાગરણ

editor

લોકસભાની લડાઈ પશ્ચિમ બંગાળમાં, મોદી-મમતાની મમત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1