Aapnu Gujarat
મનોરંજન

रेप के मामलों पर फांसी काफी नहीं : जावेद अख्तर

जानेमाने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने नाबालिक से बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा पर बात करते हुए कहा, जाहिर है ऐसे मामलों में दो तरह की कोई राय नहीं हो सकती है, सभी की राय एक ही है कि जो भी हो रहा है वह बेहद गलत हो रहा, लेकिन इसे सुधाराना चाहिए । सिर्फ फांसी की सजा से कानून नहीं सुधर पाएगा ।
हमारे देश में प्रावधान ऐसा बनना चाहिए कि सबसे पहले बिना किसी रोक-टोक के पुलिस स्टेशन में एफआईआर हो और उसके तुरंत बाद मेडिकल चेक अप हो ।
जावेद आगे कहते है, जब शुरुआती प्रक्रिया ही मजबूत नहीं होगी तो आप कानून कैसे सुधारेंगे और कैसे साबित करेंगे कि ऐसा हुआ था ? हमारे देश में तो लड़की की एफआईआर हो जाए… यही बहुत बड़ी लडाई है । पहले कानून का शुरुआती प्रावधान सुधरे, सिर्फ फांसी की सजा काफी नहीं है ।
म्यूजिकल रॉयल्टी के लिए लंबे समय से लड़ाई लड रहे जावेद अख्तर अब इंडियन परफार्मिंग राइट्‌स सोसायटी के चेयरमैन बन गए है । पहली बार आईपीआरएस की और से म्यूजिक रॉयल्टी के इकछ्‌छा हुए लगभग १३ करोड़ की धनराशि का वितरण जावेद अख्तर ने म्यूजिक राइटर, ऑथर औ संगीतकारों में किया ।

Related posts

રજનીકાંત-અક્ષયની રોબોટ-૨ ફિલ્મનો ચાહકોને ઈંતેજાર

aapnugujarat

रकुलप्रीत ने रिसीव किया NCB का समन

editor

ધુમ-૪ ફિલ્મમાં સલમાન દેખાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1