Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कार्यालयों में आधारकार्ड रजिस्ट्रेशन में वृद्धि होगी

पिछले दो तीन महीने से नागरिक आधारकार्ड रजिस्ट्रेशन के मामले में परेशान हो रहे है । निजी एजेन्सियों के कॉन्ट्राक्टर रद्द करने के बाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन हस्तक के आधारकार्ड रजिस्ट्रेशन केन्द्र में कीट की कम संख्या से लोगों को घंटों तक टोकन लेकर बैठने के बावजूद भी नंबर नहीं आता था । हालांकि आगामी दो चार महीने में शहर में कीट की संख्या अतिरिक्त से नागरिकों की हररोज की आधारकार्ड रजिस्ट्रेशन संख्या दोगुनी होगी । शहर के ४८ वोर्ड में कार्यरत आधारकार्ड रजिस्ट्रेशन केन्द्र पर मेनपावर उपलब्ध कराने के अनुसार ओम इमेजनरिंग प्राइवेट लिमिटेड की कीमत पर अन्य तीन नीविदा अंश एन्टरप्राइज, डोन-ई-नेटवर्कस और वेलोनिकस सिस्टम यह कुल एजेन्सी को कॉन्ट्राक्ट देने की दिशा में प्रशासन द्वारा कवायद शुरू की गई है इस मामले में आगामी गुरुवार को होनेवाली स्टेन्डिंग कमिटी के समक्ष दरखास्त रखा जाएगा । इस दौरान म्युनिसिपल प्लानिंग विभाग के प्रमुख पथिक शाह कहते है कि ओम इमेजनरिंग और डोन-ई-नेटवर्कस को २०-२० कीट जबकि अन्य दो नीविदा को दस-दस कीट दिए जायेंगे । इसके अलावा प्रत्येक दस कीट के लिए एक रिजर्व ऑपरेटर मिलाकर कुल छह रिजर्व ऑपरेटर को भी पूरे वेतन के साथ तैयार रखा जाएगा । पिछले दो महीने से शहर में २५ से ३० कीट के कारण लोग आधारकार्ड रजिस्ट्रेशन में परेशान होते थे ।
अब कीट की संख्या बढ़कर ३७ हुई है लेकिन प्रशासन की यह दरखास्त को स्टेन्डिंग कमिटी की मंजूरी मिलेगी तो दो चार महीने में कीट की संख्या ६० होगी और अभी हररोज की १००० से १२०० आधारकार्ड की हो रही रजिस्ट्रेशन दोगुनी होकर २००० से २५०० तक होगी यह भी पथिक शाह ने दावा किया है ।

Related posts

લોકડાઉનમાં શહેરની રિઝર્વ બેન્ક સહિત 14 બેન્કોમાં રૂ.3.80 લાખની નકલી નોટો જમા થઇ

editor

સગીરાને ધમકી આપતો રોમિયો

aapnugujarat

નવા કાયમી ડીજીપી તરીકેે શિવાનંદ ઝાની નિમણૂંક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1