Aapnu Gujarat
Uncategorized

ऑस्ट्रेलियाई को आक्रामकता में बदलाव की जरूरत नहीं : पॉन्टिंग

बॉल टैंपरिंग विवाद ने एक बार फिर क्रिकेट में खेल भावना और ऑस्ट्रेलियाई तरीके की खेल को लेकर बहस खड़ी कर दी है । इस विवाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की किसी भी कीमत पर जीत के सिद्धांत पर बहस हो रही है । क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि आक्रामक खेल के लिए पहचाने जानेवाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को एक बार फिर से अपने तौर तरीकों पर विचार करना चाहिए । हालांकि, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी क्रिकेट संस्कृति में बदलाव की जरूरत नहीं है । आक्रामक खेल के लिए कई बार आलोचना का शिकार हुए रिकी पॉन्टिंग अपने रिटायरमेंट के ५ साल बाद भी आक्रामकता से पीछे हटने के मूड में नहीं हैं । पॉन्टिंग का कहना है, क्रिकेट संस्कृति को लेकर सवाल करना हास्पापद है । कुछ महीने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज में शानदार जीत हासिल की थी । उस वक्त हमारी खेल संस्कृति को लेकर कोई बात नहीं हो रही थी । मीडिया से बात करते हुए पॉन्टिंग ने कहा, कई बार कुछ ऐसी बातें कही जाती हैं जिनके असली संदर्भ की जानकारी लोगों के पास नहीं होता है । घटनाओं को संदर्भ और परिस्थितियों से अलग करके देखा जाता है । जब बहुत कुछ बाहर की दुनिया में बोला जाता है उस वक्त ड्रेसिंग रूम की हकीकत शायद कुछ और ही होती है । पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने बॉल टेम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को मिली सजा का समर्थन का किया है । पॉन्टिंग ने गुरुवार को कहा कि पिछले कुछ वक्त में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में काफी बदलाव आया है । इस मामले में दोषी खिलाड़ियों को मिली सजा ठीक है ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગરમાં પારો વધી ૪૫.૩ ડિગ્રી : જનજીવન ઠપ

aapnugujarat

बोटाद पुलिस की कार और रिक्शा के बीच दुर्घटना

aapnugujarat

સૌરાષ્‍ટ્ર નર્મદા અવતરણ સિંચાઇ યોજનાના તબકકા-ર અને લીંક-૧નો શુભારંભ કરાવતાં કૃષિ અને ઉર્જા મંત્રીશ્રી ચીમનભાઇ સાપરીયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1