Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरेंडर करने वाले आतंकियों को ६ लाख रुपये देने का प्रस्ताव

जम्मू और कश्मीर सरकार ने आतंकियों की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति में बदलाव की सिफारिश की है । प्रस्तावित नई नीति के तहत सरेंडर करने वाले आतंकियों को आर्थिक सहायता में बढ़ोतरी करते हुए ६ लाख रुपये कर दी है, जिसमें १० साल का लॉक-इन पीरियड रखा गया है । अब केंद्र सरकार को इस नई नीति पर फैसला लेना है । वर्तमान नीति के मुताबिक सरेंडर करने वाले आतंकियों को डेढ़ लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जिसमें ३ साल का समय रखा गया है । जम्मू और कश्मीर के स्थानीय बीजेपी नेताओं ने प्रस्तावित नई नीति का विरोध किया है ।
उनका कहना है कि इस नीति से आतंकियों को प्रोत्साहन मिलेगा और आतंक के खिलाफ लड़ रहे सेना के जवानों के मनोबल को चोट पहुंचेगी । बता दें कि पिछले दिनो कश्मीर में कुछ स्थानीय युवाओं ने आतंक की राह छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने का फैसला किया था । इसके बाद ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से इस दिशा में कदम उठाने का को कहा था । गृह मंत्रालय ने पुनर्वास नीति के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन की बात कही थी, जिसकी अध्यक्षता एडीजी या डीजी रैंक के अधिकारी को करने का सुझाव दिया गया था । बताया जा रहा है कि मौजुदा नीति को पुराना माना गया था, खास तौर पर जब अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण उत्तर-पूर्व क्षेत्र में विद्रोहियों के लिए आत्मसमर्पण योजना के तहत ४ लाख रुपये मिलते है, जिसे तीन साल का लॉक इन पीरियड है । इसके अलावा सरेंडर करने वाले व्यक्ति को सजा काटने के ३ महीने बाद तक ६ हजार रुपये प्रति महीने का स्पाइपेंड भी दिया जाता है ।

Related posts

सीएम ममता शर्त के साथ प. बंगाल में प्रधानमंत्री किसान योजना लागू करने को तैयार

editor

લોકસભા ચૂંટણીના અંતિમ તબક્કામાં કોંગીના ૮૯, ભાજપના ૮૪ ટકા ઉમેદવારો કરોડપતિ

aapnugujarat

વધતી ઉંમરનાં કારણે બે ડઝનથી વધુ દિગ્ગજ નેતા મેદાન છોડી શકે છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1