Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

गुजरात यूनि. कैम्पस में NSUI के कार्यकर्ता ABVP के कार्यकर्ता को मारने आये थे

गुजरात यूनिवर्सिटी में गत मंगलवार को दोपहर में हथियार के साथ दहशत का माहौल पैदा करनेवाले चार युवकों के विरूद्ध गुजरात यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में रायोटिंग का अपराध दर्ज किया गया है ।
गुजरात यूनिवर्सिटी कैम्पस में गत मंगलवार को दोपहर में तलवार -डंडे और हथियार के साथ कई युवक यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों में गये थे । यूनिवर्सिटी में कई विभाग की परीक्षा चालू थी । इस दौरान हथियारों के साथ युवक पहुंचकर और दहशत फैला दिया था । जिसकी वजह से विद्यार्थियों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था । गत दिन इस बारे में खानपुर में स्थित भवन्स कॉलेज में एमएससी में अभ्यास करते केतु पटेल ने यूनिवर्सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गई थी कि गत मंगलवार को एबीवीपी का कार्यकर्ता और इसका दोस्त हर्ष पटेल कॉलेज की परीक्षा में था तब एनएसयूआई के कार्यकर्ता भाविन कोहल और फरहान पठाण ने हर्ष को चालू परीक्षा के दौरान लेने गये थे । परीक्षा चालू होने से शिक्षक ने चालू परीक्षा के दौरान नहीं ले जाने के लिए बताया था । परीक्षा पूरी होने के बाद हर्ष नीचे के आने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हर्ष के साथ मारपीट की थी । इस दौरान हर्ष के मोबाइल फोन पर से फरहान ने केतु को फोन करके तु कहां है तब यह बताकर धमकी देकर फर्जी एट्रोसिटी के केस में फंसा देने का बताया था । केतु गुजरात यूनिवर्सिटी में केमेस्ट्री की एटीकेटी की परीक्षा देने के लिए आया है इसकी जानकारी फरहान पठाण, पार्थ पांडे, भाविक कोहले, नीतिन वाघेला और अन्य २५ से ३० लोगों को जानकारी मिलने पर वह डंडे, तलवार और हथियार के साथ मारने के लिए गये थे । हालांकि इस मामले में केतु को जानकारी मिलने पर यह चालू परीक्षा से निकल गया था । एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वर्चस्व जमाने के लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता केतु पटेल को मारने के लिए यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहुंचकर गुंडागिरी की थी ।

Related posts

કોમર્સ વીઝાર્ડ-૨૦૧૭ રાષ્ટ્રીય ટેલેન્ટ સર્ચ ટેસ્ટને લઇ ઉત્સાહ

aapnugujarat

મુખ્યમંત્રીશ્રી એપ્રેન્ટીસશીપ યોજના હેઠળ પંચમહાલ જિલ્લામાં ૩૦૦૦ તાલીમાર્થીઓની ભરતી કરાશે

aapnugujarat

લોકનિકેતન વિનયમંદિર, લવાણામાં પ્રતિભા ખોજ કાર્યક્રમ યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1