Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में दूध की डेयरियों पर म्युनि. प्रशासन की छापेमारी

म्युनिसिपल हेल्थ विभाग के फ्लाईंग स्कवोर्ड द्वारा गुरुवार सुबह से शहर की विभिन्न डेयरी में छापेमारी करके दूध के सेम्पल लेने के कामकाज शुरू किया गया था । जिसके तहत कुल १५ से ज्यादा स्थलों से दूध के सेम्पल लेकर इसे नवरंगपुरा की म्युनिसिपल लेब में जांच के लिए भेजा गया था । जिसमें अमराईवाडी स्थित उत्तम डेयरी में से लिए गए दूाध के सेम्पल भी शामिल है । राज्य के कुछ जिलों में मिलावटखोर व्यापारियों द्वारा युरिया आदि कैमिकल से नकली दूध बनाकर लोगों के स्वास्थ्य के साछ खिलवाड़ करते होने की रिपोर्ट फिलहाल में सामने आयी थी । अहमदाबाद में अभी तक नकली दूध की कोई घटना दर्ज की गई थी । शहर में बेचा जाता दूध के फेट का प्रमाण कम होने की व्यापक शिकायतें देखने को मिलती है । मुनाफाखोर दूध में पानी डालकर दूध की क्वॉलिटी के साथ खिलवाड़ करने के अलावा अन्य नुकसानकारक तत्व की मिलावट नहीं करते है यह हेल्थ विभाग के सूत्र बताते है । गुरुवार सुबह से हेल्थ विभाग की विभिन्न फ्लाईंग स्कवोर्ड की टीम द्वारा नारणपुर, स्टेडियम, ओढव इस तरह शहरभर में स्थित विभिन्न डेयरी में छापेमारी करके दूध के सेम्पल लिए गए थे । अभी तक १५ से ज्यादा सेम्पल लिए गए होने की वजह से इसे नवरंगपुरा में स्थित म्युनिसिपल लेब में जांच के लिए भेजा गया था । सभी दूध के सेम्पल का रिपोर्ट लेब में से दस दिन में आ जायेंगे यह भी सूत्र बताते है ।

Related posts

થરા સહિત આસપાસના વિસ્તારોમાં ડેન્ગ્યુનો ભરડો

aapnugujarat

વેટ ઓફિસરાની કનડગતથી વેપારીઓમાં રોષ

aapnugujarat

ફૂલકી સિદ્ધેશ્વર હનુમાનજી સેવા સંકુલથી સારંગપુર કષ્ટભંજન હનુમાનજી મંદિર સુધી પગપાળા સંઘ કાઢવામાં આવ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1