Aapnu Gujarat
રમતગમત

CWG 2018  : मीराबाई चानू ने रेकॉर्डस के साथ जीता गोल्ड

वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू ने २१वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल जितवाया है । चानू ने महिलाओं के ४८ किलोग्राम में भारत को पदक जितवाया । भारवर्ग में स्नैच में (८०द्मद्द, ८४द्मद्द, ८६द्मद्द) का भार उठाया । वहीं क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने १०३ किलोग्राम भार उठाया और दूसरे प्रयास में १०७ किलोग्राम का भार उठाया और तीसरे प्रयासो में ११० किलोग्राम भार उठाया । ८० किलोग्राम भार उठाते ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का रेकॉर्ड बना दिया । इसके बाद अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में उन्होंने ८६ किलो उठाकर कॉमनवेल्थ के अपने ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (८५ किलोग्राम) को पीछे छोड़ दिया । गुरुवार को गोल्ड में चानू ने शुरुआत ही कॉमनवेल्थ गेम्स के रेकॉर्ड के साथ की । उन्होंने ८१ किलो उठाकर पिछले रेकॉर्ड छोड़ा । इसके बाद अगले दो प्रयासों में वह अपना ही रेकॉर्ड बेहतर करती चली गई । दूसरे प्रयास में उन्होंने ८४ किलोग्राम भार उठाया । वहीं तीसरे प्रयास में उन्होंने ८६ किलोग्राम का भार उठाया । इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में उठाए अपने ८५ किलोग्राम को बेहतर कर लिया ।
चानू नो फरवरी में महिंद्रा स्कॉर्पियो टाइम्स ऑफ इंडिया अवॉर्डस वेटलिफ्टर ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया था । यह खिताब अपने पिछले साल वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के उपलक्ष्य में दिया गया था ।चानू को शुरू से ही गोल्ड का प्रबल दावेदार माना जा रहा था । चानू ने २०१४ के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर मेडलर हासिल किया था । इससे पहले भारत के लिए दिन का पहला पदक गुरुराजा ने हासिल किया था । उन्होंने पुरुषों के ५६ किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था । २३ वर्षीय भारतीय लिफ्टर भारतीय रेलवे के साथ सीनियर टिकट चेकर के तौर पर काम करती है । उन्होंने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में १९४ किलोग्राम का भार उठाकर नैशनल रेकॉर्ड बनाया था । वह कर्णम मल्लेश्वरी के बाद वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप्स में मेडल जीता था । मणिपुर के इम्फाल ईस्ट में जन्मी मीराबाई ने २००७ में वेटलिफ्टिंग शुरू की । मीराबाई को कुंजरानी देवी ने वेटलिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया ।

Related posts

एचआई के कोचिंग प्रोग्राम से फायदा हुआ : श्रीजेश

editor

IPL-૧૧ની આવતીકાલથી રોચક શરૂઆત

aapnugujarat

केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट की न्यूजीलैंड टी-20 टीम में वापसी, रोस टेलर बाहर

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1