Aapnu Gujarat
મનોરંજન

सेंसिटिव लोगों को बॉलिवुड में नहीं आना चाहिए : सोहा

‘पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ की ऑर्थर और एक्ट्रेस सोहा अली खान का मानना है कि बहुत सेंसिटिव लोगों को बॉलिवुड में नही आना चाहिए । ‘द मिस फेसिना २०१८’ के ग्रैंड फिनाले में शिरकत करने आई सोहा से जब पूछा गया कि मॉडल्स को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, तो उन्होंने कहा, मैं मॉडलिंग के बारे में बहुत नहीं कह सकती लेकिन मैं अभिनय के बारे में कह सकती हूं । बहुत संवेदनशील लोगों को बॉलिवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहिए । यहां आपको ढेर सारी आलोचनाएं झेलनी पड़ती है और इसलिए आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए । उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर आपके बारे में हर प्रकार की बयानबाजी होती है । अगर आप बहुत सेंसेटिव हैं तो ऐसे बयान पढ़ते ही आप टूट जाते हैं । ‘मिस फेसिना २०१८’ से जुड़ाव पर सोहा ने कहा कि उभरती प्रतिभाओं का सहयोग करना उन्हें अच्छा लगता है । इस दौरान पति कुणाल खेमू के साथ सोहा ने देश के फेमस वकील राम जेठमलानी के जीवन पर आधारित फिल्म से प्रॉडकशन के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की । फिल्म के कलाकारों के बारे में सोहा ने कहा, राम जेठमलानी उम्र के ९ दशक पूरे कर चुके हैं और फिल्म में उनके किस समय की कहानी दिखाई जाएगी, इस पर काम चल रहा है । कहानी निश्चित होने के बाद कलाकारों को चयन किया जा सकेगा । मेरे दिमाग में कुछ नाम है लेकिन सब डायरेक्टर पर निर्भर है । सोहा फिलहाल तिग्मांशू धूलिया के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘साहेब बीबी और गेंगस्टर ३’ में संजय दत्त, जिम्मी शेरगिल, माही गिल और चित्रांगदा सिंह के साथ नजर आने वाली हैं । यह फिल्म जुलाई २०१८ में रिलीज हो सकती है ।

Related posts

यूलिया कर सकती है बॉलिवुड में डेब्यू

aapnugujarat

નિક જોનસને ડેટ કરવા માંગે છે ભૂમિ પેડનેકર

aapnugujarat

સાઉથની ફિલ્મોમાં કન્ટેન્ટ હોય છે : Shilpa Sheety

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1