Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने दिया इस्तीफा : सूत्र

दिल्ली में कांग्रेस के ८४वें अधिवेशन के समापन के एक दिन बाद ही गुजरात में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सोलंकी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा सौंपा है । बताया जा रहा है कि सोलंकी गुजरात की राज्यसभा सीटों पर पार्टी की ओर से प्रत्याशी न बनाए जाने पर नाराज थे । इसी वजब से उन्होंने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया । सोमवार सुबह ही भरत सिंह सोलंकी राज्यसभा के लिए चुने गए नवनिर्वाचित सांसदों नारानभाई राठवा और अमि याजनिक के साथ राहुल गांधी से मिलने पहुंचे थे । बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही सोलंकी ने राहुल गांधी को प्रदेश अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया । हालांकि, अब तक पार्टी की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है । गुजरात में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी राज्य में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते है । गुजरात के पूर्व सीएम माधव सिंह सोलंकी के पुत्र भरत सोलंकी पूर्व में युपीए की सरकार के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री भी रह चुके है । सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सबसे करीबी लोगों में से एक माने जाने वाले सोलंकी उस कोर टीम के सदस्य रह चुके है, जिसके नेतृत्व में कांग्रेस को २०१७ में हुए विधानसभा चुनाव में ८० सीटों पर विजय मिली थी ।

Related posts

મનરેગા યોજના હેઠળ શાળા અને આંગણવાડીમાં રંગરોગાન કામગીરી જારી

aapnugujarat

મહુવા ટાઉન વિસ્તારમાં થયેલ ચોરીનો ભેદ ઉકેલાયો

editor

૨૯ મી એ નર્મદા જિલ્લામાં પોલીસને લગતા પ્રશ્નોનો સ્થળ ઉપર ફરિયાદ નિવારણ કાર્યક્રમ યોજાશે : તા.૨૨ મી સુધી પ્રશ્નો મોકલો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1