Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आकार ले रहा है फेडरल फ्रंट : के. चंद्रशेखर राव

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षि दलों को एकजुट कर एनडीए को टक्कर देने की कांग्रेस की कोशिशों के बीच नया मोर्चा उभरता नजर आ रहा है । कोलकाता में तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मुलाकात के बाद इसके साफ संकेत दिखे । ममता से मिलने के बाद केसीआर ने कहा कि देश में एक गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस फेडरल फ्रंट आकार ले रहा है । कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बेनर्जी और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के.चंद्रशेखर राव की सोमवार को हुई मुलाकात राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है । मुलाकात के बाद ममता बेनर्जी ने इसे एक अच्छी शुरूआत बताया । उन्होंने कहा, यह एक अच्छी शुरुआत है । मुझे लगता है राजनीति एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और हमारे बीच जो भी बातचीत हुई उसका केंद्र देश का विकास था । ममता ने कहा, राजनीति आपको ऐसी स्थिति में डालती है जहां आपको अलग अलग लोगों के साथ काम करना पड़ता है । मैं राजनीति में विश्वास रखती हूं । वहीं, राष्ट्रीय राजनीति में खुद को मजबूत दावेदार के रूप में पेश करने की चाहत रखने वाले के. चंद्रशेखर राव ने इसे सामूहिक नेतृत्व बताया । राव ने कहा, यह एक सामूहिक और संघीय नेतृत्व होगा जिसमें सभी साथ होंगे । थर्ड फ्रंट को लेकर केसीआर ने कहा, लोग सोच रहे हैं कि २०१९ से पहले एक तीसरा फ्रंट भी तैयार होगा । मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह फ्रंट देश की जनता के लिए होगा । यह महज कुछ राजनीतिक पार्टियों का गठबंधन नहीं होगा, यह जनता के लिए होगा । अब एक एक विकल्प की जरूरत है । उन्होंने कहा आप घिसे-पिटे राजनीतिक मॉडल के बारे में सोचते रहे हैं । हम जो अजेंडा लेकर आए हैं वह इससे बिल्कुल अलग है । यह जनता का अजेंडा है ।

Related posts

મહિલા અનામત બિલને કોંગ્રેસનું સમર્થન, ઝડપથી અમલ કરો : સોનિયા

aapnugujarat

કોઈ મને નુકસાન સમજાવે તો નવા કૃષિ કાયદા પાછા ખેંચવા તૈયાર છું : પીએમ મોદી

editor

મુંબઇમાં ચોમાસાની ધમાકેદાર એન્ટ્રી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1