Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्वच्छता एप में घंटों तक निराकरण अब भी नहीं आता

शहर में गदंगी फैल गई है तथा करोड़ों रुपये के खर्च से डोर टू डम्प की तैयार की गई नई सिस्टम भी फ्लोप साबित हुई है । हेल्थ और सोलिड वेस्ट विभाग के कामकाज या घोटाले को शासक बचाते होने की वजह से इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण २०१८ में अहमदाबाद की स्थिति बदतर हो चुकी है । प्रशासन की लापरवाही का प्रमाण इतने हद तक बढ़ गया है कि ‘स्वच्छता एप’ में संबंधित नागरिक की गदंगीलक्षी शिकायत का आज भी घंटों तक निराकरण नहीं आता है । पहले के दो बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में म्युनिसिपल सत्ताधीश द्वारा स्वच्छता एप को डाउनलोड करने के लिए हेल्थ और सोलिड वेस्ट विभाग के स्टाफ सहित के स्टाफ को लगाया गया था । स्मार्ट फोन में सिर्फ स्वच्छता एप डाउनलोड करके जैसे कि अहमदाबाद देश के सबसे स्वच्छ शहर की टोप टेन की सूची में आ जायेगी इस प्रकार का प्रशासन ने भ्रामक प्रचार किया था । हालांकि वर्ष २०१६ और वर्ष २०१७ यह पिछले दोनों वर्ष में अहमदाबाद १६वें नंबर पर आ जाने पर कॉर्पोरेशन की प्रतिष्ठा नुकसान पहुंचा था । शहरीजन अपने स्मार्ट फोन में स्वच्छता एप डाउनलोड करके अपने क्षेत्र की गदंगी, भर जाती कचरापेटी, डस्टबिन की कमी, डोर टू डम्प की समस्या, बदबू आ रहा पब्लिक टोइलेट या पे एंड यूज जैसे प्रश्नों की पेशकश प्रशासन के समक्ष करते है पर इसमें आघातजनक बात है कि केन्द्रीय टीम सर्वेक्षण हेतु शहर की मुलाकात पर होने पर भी संबंधित शिकायत की निराकरण के मामले में सत्ताधीश घंटों तक उदासीनता बरत रहे है मंगलवार को सुबह में ‘स्वच्छता एप’ में कई शिकायत ओपन यानी कि निराकरण किए बिना देखने को मिली थी, जिसमें आंबावाडी रोड की सफाई का प्रश्न, रोड की गदंगी की समस्या आदि शामिल है । शिकायत तो घंटों तक पुरानी होने पर भी निराकरण किए बिना बता रही थी ।

Related posts

ધો-૧૦ અને ૧૨ની પરીક્ષા સ્થગિત, અન્ય ધોરણના વિદ્યાર્થીઓને માસ પ્રમોશન

editor

બોરિયાળા ગામના લોકો પૈસા ખર્ચીને પ્યાસ બુઝાવે છે

aapnugujarat

વસ્ત્રાલમાં રહેતા બિઝનેસમેન સાથે ૨.૯૫ કરોડની છેતરપીંડીના કેસમાં તપાસ સામે હાઈકોર્ટ દ્વારા સ્ટે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1