Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हत्या का बदला हत्या : ओढव क्षेत्र में परिवार के चार सदस्यों ने युवको को जहर पिलाया

वर्ष २०१३ में ओढव क्षेत्र में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का बदला लेने के लिए एक ही परिवार के चार सदस्यों ने युवको के साथ मारपीट करने के बाद जहर पिलाकर हत्या करने की कोशिश करने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है । युवक के पिता और भाई ने बुजुर्ग महिला की हत्या की थी जिसका बदला लेने के लिए यह घटना हुई है । कुलदेवी के मंदिर में युवक दर्शन करने के लिए आया तब दो महिला सहित चार शख्सों ने उसे जहर पिलाया था । ओढव क्षेत्र में रहते और नौकरी करके अपना गुजारा करते नवीन प्रवीणभाई परमार ने ओढव पुलिस स्टेशन में एक ही परिवार के चार सदस्यों के विरूद्ध में हत्या की कोशिश की शिकायत की है । रविवार को देर रात को नवीन परमार ओढव क्षेत्र में स्थित मनु साहेब के कुवा की चाली में कुलदेवी के दर्शन करने के लिए आया था । उस समय में उसी चाली में रहते रतन देवशीभाई परमार, कान्ताबहन परमार, शकुबहन परमार और संजय परमार ने नवीन को घेर लिया था । नवीन की हत्या करने के उद्देश्य से चार लोग इसके साथ मारपीट करने लगे थे और उसे जहर पिलाकर फरार हो गये थे । नवीन तड़प रहा था तब चाली में रहते अन्य लोगों ने उसे १०८ इमरजन्सी एम्ब्युलन्स के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था । ओढव पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के विरूद्ध हत्या की कोशिश की शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
ओढव पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सीबी. टंडेल ने बताया है कि नवीन के परिवार के सदस्यों तथा रतन परमार के सदस्यों के बीच वर्ष २०१३ में झगड़ा हो गया था । दोनों के बीच झगड़ा शांत कराने के लिए रतन के परिवार की एक बुजुर्ग महिला बीच में आ गई थी । जिसमें बुजुर्ग महिला को चोटें आयी जिसकी वजह से उपचार के दौरान मौत हो गई थी । पुलिस ने प्रवीणभाई तथा उनके पुत्र विरूद्ध में हत्या का अपराध दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी की थी । यह हत्या की दुश्मनी रखकर नवीन पर हमला हुआ है ।

Related posts

बढ़ सकती हैं अल्पेश ठाकोर की मुश्किलें

aapnugujarat

जो समाज दिव्यांग के प्रति संवेदनशील नहीं है वह पूरा समाज दिव्यांग है : मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

aapnugujarat

વડોદરા જિલ્લાના તમામ પેટ્રોલપંપ/ હોટલ/ ગેસ્ટ હાઉસમાં સીસીટીવી ગોઠવવાના આદેશ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1