Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कासगंज : हिंसा में मृत राहुल उपाध्याय जिंदा

गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के कासगंज में भड़की हिंसा का बड़ा जिम्मेदार अफवाहों का गर्म बाजार भी रहा । हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी में चंदन गुप्ता नाम के युवक की मौत के अलावा एक और नाम सोशल मीडिया पर आया । वह नाम था राहुल उपाध्याय का, जिसे लोग हिंसा में मरने वाला दूसरा युवक बता रहे थे । सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल रही है कि हिंसा के बाद घायल राहुल ने अलीगढ़ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, लेकिन सच कुछ और है । राहुल उपाध्याय जिंहा है । राहुल उपाध्याय कासगंज से लगभग १० किलोमीटर दूस स्थित नगलागंज गांव का रहने वाले हैं । उनकी मौत की अफवाहों के बीच पुलिस ने भी सोमवार को उनसे पूछताछ की । राहुल ने अपने जिंदा होने की बात दोहराते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन जब कासगंज में हिंसा भड़की तो मैं नगलागंज में ही अपने घर पर था । राहुल के शरीर पर किसी तरह की चोर के निशान नहीं है और वह बिल्कुल ठीक है । अलीगंज के अस्पताल में उसके भर्ती होने का दावा भी इसी बात से खारिज हो जाता है । राहुल को कोतवाली कासगंज लाया गया जहां एडीजी जोन आगरा अजय आनंद और आईजी रेंज अलीगढ़ संजीव गुप्ता के साथ कई अफसरों ने भी उनसे बात की । राहुल ने बताया कि जिले में इंटरनेट बंद होने के चलते वह अपनी मौत की अफवाह का खंडन नहीं कर पा रहे थे । राहुल के मुताबिक, इंटरनेट बंद होने के चलते उन्हें पता नहीं चला कि उनका नाम सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ वायरल किया जा रहा है । रिश्तेदारों-दोस्तों ने फोन कर उन्हें इस बात की और राहुल अब सभी को सच्चाई बता रहे है ।

Related posts

કુંભ પહોંચેલા અમિત શાહે સંગમ ખાતે લગાવેલ ડુબકી

aapnugujarat

મણિપુરની લોખંડી મહિલા ઈરોમ શર્મિલાએ કરી તેના લગ્નની જાહેરાત

aapnugujarat

स्वर्ण मंदिर में लगे देश विरोधी खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1