Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मन की बात : १० बेटों के बराबर है एक बेटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश में महिलाओं के बढ़ते योगदान की जमकर शराहना की । पीएम मोदी ने कहा कि हमने दो दिन पहले ही गणतंत्र दिवस मनाया और इस मौके पर दुनिया के मेहमानों ने भारत की महिला शक्ति का शौर्य देखा । मोदी ने देश में महिलाओं के सम्मान की संस्कृति को लेकर कहा, सदियों पहले स्कन्ध पुराण में कहा है की १० बेटों के समान एक बेटी है । आकाशवाणी पर कार्यक्रम में उन्होंने कहा, दो दिन पूर्व ही हमने गणतंत्र पर्व को पुरे उत्साह के साथ मनाया । इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि १० देशों के मुखिया समारोह में उपस्थित रहे । नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रकाश त्रिपाठी के पत्र का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि १ फरवरी को कल्पना चावला की पुण्यतिथि है । वह भले ही चली गई, लेकिन वह देश को गौरवान्वित कर के चली गई । यह देखकर खुशी होती है कि भारत में हर क्षेत्र में महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही है । प्राचीन काल से भारत में महिलाओं का सम्मान और उनका योगदान लोगों को हैरत में डालता आया है । लोपामुद्रा, गार्गी, मैत्री जैसे न जाने कितने ऐसे नाम है । मोदी ने कहा, आज कई क्षेत्र ऐसे है, जहां हमारी नारी शक्ति कुछ करके दिखा रही है । पिछले दिनों राष्ट्रपति ने उन असाधारण महिलाओं के एक ग्रुप से मुलाकात की, जिन्होंने कुछ करके दिखाया । पैसेंजर ट्रेन की पहली महिला ड्राइवर, बस ड्राइवर, एवरेस्ट पर जाने वाली पहली महिला और ऐसी कई महिलाओं से मुलाकात कीं । पीएम मोदी ने मुंबई के माटुंगा स्टेशन का उदाहरण देते हुए कहा कि यह देश का ऐसा स्टेशन है, जहां सभी कर्मचारी महिला है ।

Related posts

હાલ રાહુલને વડાપ્રધાનપદનાં ઉમેદવાર માનવા મમતાનો ઇન્કાર

aapnugujarat

भारत में कोरोना के मामलों में आई कमी

editor

शिक्षित नौजवानों के साथ भेदभाव कर रही बिहार सरकार : कुशवाहा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1