Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अंबाजी के धाबावाली वाव के पास स्टियरिंग लॉक होने पर कार की बस के साथ टक्कर

अंबाजी के धाबावाली वाव के पास शनिवार को दोपहर में बस और कार की टक्कर में कार में सवार पाटण के प्रोफेसर और सूरत कृषि विभाग में नौकरी करती महिला की मौत हुई थी । इस घटना की वजह से लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी और ट्राफिकजाम हो गया था । इस दौरान देर शाम को मृतक के परिवारवालों को शव सौंपा गया था । दांता-अंबाजी हाईवे मार्ग पर शनिवार को दोपहर में १२ बजे के करीब जीजे-२४-एए-१७८८ नंबर की कार और अंबाजी से मेहसाणा जा रही बहुचराजी डिपो की बस नंबर जीजे-१८-जेड-१२९५ के बीच धाबावाली वाव के पास दुर्घटना हुई थी । टक्कर इतनी भयंकर थी कि जिसमें कार में सवार विपुल पोपटलाल प्रजापति (उम्र.४२) (निवासी-पाटण) और मधुबहन संजयभाई पटेल (उम्र.४०) (निवासी-मक्तपुर, तहसील ऊंझा) गंभीर चोटे आयी जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी । बाद में दोनों शवों को निजी वाहन में अंबाजी कोटेज अस्पताल में लायी गई थी । १०८ की टीम ने कार में से लेपटोप, नकद रकम सहित की चीजवस्तु मृतक के परिवारवालों को सौंप दिया गया था । मृतक विपुलभाई प्रजापति पाटण की एमएन. कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर डयुटी करते थे और मधुबहन सूरत की कृषि यूनिवर्सिटी विभाग में नौकरी करती थी । मधुबहन ने विपुलभाई को भाई बनाये होने की वजह से अंबाजी में कोई धार्मिक कार्य के लिए जा रहे होने की जानकारी मिली । बस की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गये । जिसकी वजह से शव को बाहर निकालने के लिए १०८ की टीम के पायलोट संजय बारोट और इएमटी गीताबहन दामा ने टोमी और रस्सी के द्वारा कार पतरा मोड़कर के दोनों शवों को बाहर निकाला गया । मधुबहन संजयभाई पटेल तथा विपुलभाई पोपटलाल प्रजापति दोनों मृतक को पहले की पीढी से पारिवारिक संबंध थे ।

Related posts

મહીસાગર જિલ્લામાં ભારત સરકારના ગ્રામીણ વિકાસ મંત્રાલયની કેન્દ્રીય ટિમ દ્વારા યોજનાઓનું જિલ્લાના તાલુકાઓની ગ્રામપંચાયતોમાં સરકારની વિવિધ યોજનાઓના કામોની ચકાસણી કરવામાં આવશે

aapnugujarat

गुजरात अल्पसंख्यक वित्त और विकास निगम द्वारा जरूरतमंद लोगों को धंधा रोजगार के लिए चेक वितरण

aapnugujarat

સર પ્રોજેક્ટ અંતર્ગત માંડલ ના સીતાપુર ગામે ગ્રામસભા યોજાઇ.

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1