Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अमराईवाडी में दो गुट के बीच संघर्ष : दलित और प्रांतीय लोगों के टोला आमने-सामने आ गये

शहर में पद्मावत फिल्म के विरोध को लेकर वस्त्रापुर और एसजी हाईवे पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया हिंसक हंगामे को लेकर पुलिस भी डर गई तब देर रात को अमराईवाडी क्षेत्र में पुरानी दुश्मनी को लेकर दलित और प्रांतीय लोगों का टोला आमने-सामने आ जाने की वजह से पुलिस सक्रिय हो गई थी । सामान्य विवाद बाद अमराईवाडी क्षेत्र में प्रांतीय टोला ने वाहनों में आग लगाकर पत्थरबाजी की गई थी । अमराईवाडी पुलिस सहित उच्च अधिकारियों का काफिला घटना स्थल पहुंचकर हिंसक घटना को नियंत्रण में लिया था और नाराज टोला को तितर-बितर करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । अमराईवाडी क्षेत्र में स्थित सवगणनगर विभाग-१ में रहते जयेश रमेशभाई परमार ने अमराईवाडी पुलिस स्टेशन में दस से ज्यादा शख्स के विरूद्ध में जातिवाचक शब्द बोलकर हिंसक हमला करने के बाद वाहनों की तोड़फोड़ करने की शिकायत की है । पुलिस सूत्रों के बताये अनुसार दो दिन पहले दलित समाज के युवकों और प्रांतीय युवकों के बीच किसी कारण की वजह से विवाद हुआ था, जिसकी दुश्मनी रखकर गत दिन अमराईवाडी के भीलवाडा में रहते कल्लू तोमर, अरविंद चौहाण, राजा अंडा-खीमावाला सन्नी गिल और मोन्टू कालियो इसके दस से ज्यादा साथियों को लेकर तलवार और स्टिक लेकर सवगणनगर में घूस गये थे, जहां उन्होंने जयेश परमार पर हमला किया था और दलित समाज के युवकों पर पत्थरबाजी की थी । इसके जवाब में दलित समाज के युवकों ने भी प्रांतीय युवकों पर पत्थरबाजी की थी । इस घटना को ज्यादा हिंसक बनाने के लिए नाराज टोला ने भीलवाडा के सार्वजनिक रोड पर रही रिक्शा, बाइक तथा साईकिल की तोड़फोड़ करके आग लगायी गई थी । घटना की जानकारी अमराईवाडी पुलिस तथा उच्च अधिकारियों को मिलने पर वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गये थे और नाराज टोला को तितर-बितर करके कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।

Related posts

કડીમાં થોળ રોડ પરનો અંડરબ્રિજ સ્વિમિંગપુલ બન્યો

editor

सुरत में सैक्स रेकेट का भांडाफोड : एक गिरफ्तार

aapnugujarat

દિયોદરની અંબિકાનગર સોસાયટીમાં હવન યોજાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1