Aapnu Gujarat
ગુજરાત

नारणपुरा में एक ही रात में दो मकान के ताले टूटे

शहर के नारणपुरा और मेमनगर क्षेत्र में एक ही रात में दो मकान के ताला टूटे हुए होने की घटना हुई है । बंद मकान में कई चोर घुसकर सोना-चांदी के आभूषण की चोरी करके फरार हो गये थे । कुल ३.२७ लाख रुपये के मालसामान की चोरी होने की शिकायत घाटलोडिया पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई है । पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार नारणपुरा टेलिफोन एक्सचेन्ज के पास स्थित आसोपालव फ्लेट में शैलेशभाई पटेल अपने परिवार के साथ रहते है । वह दूरदर्शन के टेकनीकल विभाग में सीनियर टेकनीशियन के तौर पर डयुटी करते है । गत दिन सुबह में उनका परिवार घर बंद करके शाहीबाग स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन करने गया था । सुबह के ८ बजे के करीब वह घर पर वापस आये तब घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और घर के बेडरुम में जांच करने पर तिजोरी में से सोना-चांदी के आभूषण और नकद ७ रुपये मिलाकर कुल १.३३ लाख रुपये की मालसामान की चोरी हुई होने की जानकारी मिली थी । दूसरी घटना में गुरुकुल रोड पर स्थित तीर्थनगर सोसाइटी में बाबूभाई काकडिया अपनी पत्नी के साथ रहते है । उनका बेटा अमेरिका में रहता है । १२ दिन पहले बाबूभाई अपनी पत्नी के साथ दांडी में स्थित शिवकृपानंद स्वामी समर्पण आश्रम में ध्यान शिविर में गये थे । उन्होंने अपने घर के मुख्य दरवाजा को लॉक लगाया था और ऊपर के दरवाजे की चाबी उनको जानते दिलीपभाई शाह को दी थी । बाबूभाई के घर के ऊपर के मंजिल पर हररोज कई लोग ध्यान करते आने की वजह से गत दिन सुबह में दिलीपभाई को घर के नीचे के हिस्से में लोहे की ग्रील टूटी हुई दिखाई दी थी । घर के अंदर जांच करने पर सामान बिखरा हुआ था और घर में से सोना-चांदी के आभूषण और नकद ४० हजार रुपया मिलाकर कुल १.९४ लाख रुपये की मालसामान की चोरी करके कई चोर फरार हो गये थे । घाटलोडिया पुलिस स्टेशन में एक ही रात में चोरोंने घुसकर कुल ३.२७ लाख रुपये की मालसामान की चोरी करके फरार होने जाने की शिकायत घाटलोडिया पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गई है ।

Related posts

અમરાઈવાડી વિસ્તારમાં સેક્સ રેકેટનો પર્દાફાશ : ગેસ્ટહાઉસનાં માલિક અને મેનેજરની ધરપકડ

aapnugujarat

રાજ્યમાં તાપમાન ઘટવાની સંભાવના

aapnugujarat

બસ મથકો પર એરપોર્ટ જેવી સુવિધા વિકસાવી : રુપાણી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1