Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सर्वेक्षण में मोदी विश्व नेताओं में तीसरे नंबर पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने से पहले ही उनकी लोकप्रियता ने एक और रेकॉर्ड कायम किया है । पीएम मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण में दुनिया के शीर्ष तीन नेताओं में शामिल किया गया है । गैलप इंटरनैशनल ने ५० देशों में लोगों से पूछे गए विभिन्न सवालों के आधार पर अपने वार्षिक सर्वेक्षण में पीएम मोदी को विश्व नेताओं के सर्वेक्षण में तीसरे नंबर पर रखा है । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों को पहले और जर्मनी की चांसलर आंगेला मर्केल को इस सर्वेक्षण में दूसरे स्थान पर रखा गया है । मैक्रों को २१, मर्केल को २० और पीएम मोदी को आठ अंक दिए गए है । गैलप के अनुसार, इस सर्वेक्षण के लिए ५३,७६९ लोगों का सर्वे कराया गया था । प्रत्येक देश से प्रतिनिधित्व के तौर पर १००० लोगों से आमने-सामने, ऑनलाइन या फिर फोन के जरिए यह सर्वे किया गया । सर्वे के लिए फील्ड वर्क अक्टूबर से दिसम्बर २०१७ में किया गया । यह सर्वेक्षण ऐसे समय पर आया है जब पीएम मोदी २२ जनवरी को दावोस बैठक में भाग लेने के लिए स्विट्‌जरलैंड जा रहे है । इसे देखते हुए सर्वेक्षण के निष्कर्षो को पीएम मोदी और भारत के लिए उत्साहजनक कहा जा सकता है । इस सर्वे में पीएम को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, चीन के प्रेजिडेंट शी चिनपिंग, ब्रिटेन की पीएम टरीजा मे जैसे दिग्गज नेताओं के ऊपर स्थान मिला है । सर्वे से एक बात फिर साबित हो गई है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता भारतीय उपमहाद्धीप के बाहर भी बनी हुई है । सर्वे में अफगानिस्तान से ६९ फीसदी और बांग्लादेश से ५१ फीसदी लोगों ने मोदी के नाम पर मुहर लगाई ।

Related posts

યુદ્ધ જ નથી થઈ રહ્યું તો સૈનિકો શહીદ કેમ થાય છે ?ઃ ભાગવત

aapnugujarat

મધ્યપ્રદેશમાં વ્યા૫મ કૌભાંડની તપાસ કરતા સીબીઆઈના ૨૦ અધિકારીઓની સામુહિક બદલી

aapnugujarat

આંધ્રમાં સ્થિતિ વધુ મજબૂત કરવા અમિત શાહ સજ્જ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1