Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुलबर्ग सोसायटी : १६ साल बाद फरार आरोपी आशीष पांडे गिरफ्तार

गुजरात के बहुचर्चित गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार मामले में करीब १६ साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । एक पुलिस अधिकारीने बताया कि मामले के फरार आरोपियों में शामिल आशीष पांडे को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार को अहमदाबाद के असलाली इलाके से गिरफ्तार किया । अब आशीष को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा । गौरतलब है कि एक भीड़ ने अहमदाबाद में २८ फरवरी २००२ को मुस्लिम बहुल कॉलोनी गुलबर्ग सोसायटी में हमला किया था, जिसमें कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी सहित ६९ लोग मारे गए थे । यह घटना गोधरा बाद के दंगों के दौरान हुई सबसे भीषण हिंसा में एक थी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद २००२ में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए जाने के बाद से आशीष पांडे फरार था । वह अपने परिवार के साथ नरोदा इलाके में रहता था, लेकिन यह गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग गया । इसके बाद वह दिल्ली, हरिद्धार, वापी सहित विभिन्न शहरों में रहा और परिवहन के धंधे से जुड़़ा रहा । पुलिस को इस बारे में गुप्त सुचना मिली थी कि पांडे अपने काम के सिलसिले में अहमदाबाद में है । ऐसे में क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के असलाली इलाके से दबोच लिया । उसे विशेष जांच टीम को सौंप दिया गया है जो इस मामले की जांच कर रही है । उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा । एसआईटी के लिए एक विशेष अदालत ने गुलबर्ग मामले में जून २०१६ में २४ लोगों को दोषी ठहराया था और उनमें से ११ को उम्र कैद की सजा सुनाई थी । इस मामले में ३६ अन्य को बरी कर दिया था ।

Related posts

દિયોદરની શ્રી વી.કે.વાઘેલા હાઈસ્કુલ એનસીસી દ્વારા સ્વચ્છતા અભિયાન હાથ ધરાયું

aapnugujarat

આગામી બે દિવસ રાજ્યના કેટલાંક વિસ્તારોમાં વરસાદ પડવાની કરાઈ આગાહી

editor

अहमदाबाद में उल्टी-दस्त के ९६७ केस

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1