Aapnu Gujarat
ગુજરાત

काइट फेस्टिवल : आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें दिखी

गुजरात में बहुप्रतीक्षित इंटरनैशनल काइट फेस्टिवल में देश-विदेश के पतंगबाज पहुंच चुके हैं । एक हफ्ते तक चलने वाला फेस्टिवल १४ जनवरी को समाप्त होगा । इस दौरान देश-विदेश से आए पतंगबाजों ने अपनी कलरफुल काइट्‌स के साथ हुनर दिखाया । ७ जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने साबरमती रिवरफ्रंट से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्धाटन किया था । पतंग महोत्सव के दौरान अलग-अलग रंग और डिजाइन की पतंगे देखने को मिलीं । बच्चों को लुभाने के लिए यहां ड्रैगन और बैटमेन जेसी पतंगें हैं तो वहीं गुजरात में नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार की जीत को भुनाने के लिए बीजेपी के चिन्ह कमल के फुल वाली पतंगो ने भी आसमान में छटा बिखेरी । बता दें कि गुजरात में इंटरनैशनल काइट फेस्टिवल की शुरुआत १९८९ से हुई थी । इसमें ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड , चीन, इंडोनेशिया, और मलेशिया सहित ४४ देशों के करीब १५० प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे । इस महोत्सव में भारत के १८ राज्यों के २०० और गुजरात के ३०० पतंगबाज भा शामिल होकर पतंग की मजा ली ।

Related posts

અમદાવાદમાં જીપ ચાલકે બાઈકને ટક્કર મારતા બેના મોત

aapnugujarat

ગાંગરડીમાં લવ જેહાદ

aapnugujarat

ભાજપ પ્રદેશ સંગઠનનું નવું માળખું જાહેર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1