Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आरबीआई ने जारी किया १० रुपये का नया नोट

रिजर्व बैंक ओफ इंडिया ने शुक्रवार को १० रुपये का नया नोट जारी कर दिया । नया नोट चॉकलेटी कलर का है । हालांकि आरबीआई के अनुसार १० रुपये के पुराने नोट पहले ही तरह ही चलन में रहेंगे । इसलिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं । नोट के आगे की तरफ पहले की तरह गांधी जी की तस्वीर होंगी, जबकि नोट के पिछले हिस्से में कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर की तस्वीर लगी हैं । नोट के पिछले हिस्से में ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगों भी लगा है । इस नोट की एक और खासियत यह है कि इसमें सीरियल नंबर बढ़ने क्रम में है । यानि सबसे पहले नंबर का आकार सबसे छोटा और इसी तरह आगे नंबरों का साइज बढ़ाया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार सरकार ने १ अरब १० रुपये के नए नोट छाप लिए है ताकि यह बाजार में आसानी से उपलब्ध हो पाएं । १० रुपये के नोट में आखिरी बार बदलाव साल २००५ में हुआ था जब १० रुपयें के नोट में काफी सारे बदलाव किए गए था । रिजर्व बैंक इससे पहले ५० और ५०० रुपये को नोटों में भी बदलाव कर चुका है । इसके अलावा सरकार २०० और २,००० रुपये का नया नोट जारी कर चुकी है । नोटो में यह बदलाव नकली नोटों पर लगाम के लिए है ।

Related posts

સોના પર આયાત ડ્યુટી નહીં ઘટે તેવા સંકેત

aapnugujarat

શેરબજારમાં ઉથલપાથલ જારી રહે તેવા સંકેતો

aapnugujarat

૧ મે પછી આધાર કાર્ડ વગર સીમકાર્ડ ખરીદી શકાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1