Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अश्विन सांकडासरिया को मार देने की धमकी : हार्दिक के इशारे पर धमकी दिए जाने की शिकायत

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के राष्ट्रीय संयोजक अश्विन सांकडासरिया ने खुद को मार देने की फोन पर धमकी दिए जाने से गत दिन दिल्ली पुलिस स्टेशन में धमकी देनेवाले के विरूद्ध नाम जानने के लिए शिकायत दर्ज करायी है । दिल्ली रहते अश्विन सांकडासरिया ने गत दिन यहां के करोलबाग पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी शिकायत के अनुसार उन पर गत ९ दिसम्बर को सूरत में पास के राष्ट्रीय कन्वीनर हार्दिक पटेल के आदेश से उनके निकट के व्यक्तियों ने घातक हमला किया था और लूट की थी । इस बारे में सूरत की क्राइम ब्रांच पुलिस मेरी एफआईआर क्रमांक एससी १७२१०१००६८६ के तहत जांच कर रही है । सूरत पुलिस ने जांच के दौरान गत ३० दिसम्बर को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा कोर्ट ने आरोपी विरूद्ध दो दिन के रिमांड को मंजूर किया है यह अपनी शिकायत में उल्लेख करनेवाले अश्विन सांकडासरिया ने आगे यह आरोप लगाया है कि यह आरोपियों में से एक चंद्रेश काकडिया नाम के आरोपी के मामा हरेश दोमडिया ने मुझे उस दिन में शाम को ६.२९ बजे मोबाइल नंबर ७९८४३३०५२१ से मेरे मोबाइल नंबर ९७१८८७१७३३ पर फोन करके मुझे मार देने की धमकी दी थी । दिल्ली आकर मेरा सिर काट देने की उसने अपने पिता का कसम खाकर धमकी दी थी अश्विन सांकडासरिया ने अपनी पुलिस शिकायत के अंत में ऐसा भी गंभीर आरोप लगाया है कि मेरे साथ टेलिफोनिक बातचीत में (धमकी देनेवाले ने) उसने हार्दिक पटेल के आदेश से बनाये गये साजिश के तहत मेरे पर हमला हुआ था यह स्वीकार किया था । यह मामले की (हार्दिक पटेल को) उनको पहले से जानकारी थी, वह (हार्दिक पटेल) भी यह साजिश के एक हिस्सेदार है ऐसी कबूलात भी खुद धमकी देनेवाले ने की है ।
दिल्ली के करोलबाग पुलिस स्टेशन में गत दिन दोपहर में १२.५० बजे दर्ज करायी गई पुलिस शिकायत के संदर्भ में अश्विन सांकडासरिया ने पुलिस शिकायत के साथ धमकी से संबंधित ऑडियो सीडी भी पुलिस प्रशासन को दी है ।

Related posts

વીજળીનો ખર્ચ વધવાથી સુરતના ટેક્સટાઇલ માર્કેટમાં મંદીનો માહોલ

aapnugujarat

ચુડાના મોજીદડ ખાતે રાત્રિ રસીકરણ અભિયાન હાથ ધરાયુ

editor

લદ્દાખ હિંસા : કડીમાં વિશ્વ હિંદુ પરિષદ દ્વારા વીર શહીદોને શ્રદ્ધાંજલિ અપાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1