Aapnu Gujarat
ગુજરાત

किडनी ट्रान्सप्लान्ट के नाम पर ३३ लाख वसूल किए गए : डॉक्टर के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गई

गोता क्षेत्र में न्यू एसजी रोड पर स्थित मेडिकेर फेसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की मेडिकल सुविधा प्रोवाइड करती संस्था के एमडी ने हरियाणा के शख्स के संबंधी के साथ किडनी ट्रान्सप्लान्ट के बहाने ३३ लाख रुपये वसूल करके और किडनी ट्रान्सप्लान्ट नहीं कराकर धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत सोला पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है । हरियाणा के पंचकुला में स्थित माजरी गांव में धर्मपाल धिमान अपने परिवार के साथ रहते है । वर्ष २०१३ में धर्मपाल के संबंधी परमजित कौर साधुसिंग को किडनी ट्रान्सप्लान्ट कराने का था । अहमदाबाद में ट्रान्सप्लान्ट कराने की वजह से गोता क्षेत्र में वंदे मातरम आर्केड रोड पर स्थित मेडिकेर फेसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड नाम की मेडिकल सुविधा प्रोवाइड करती संस्था का उन्होंने संपर्क किया था । मेडिकर के फाउन्डर और एमडी डॉ. सुरेश प्रजापति ने किडनी ट्रान्सप्लान्ट के बारे में सभी सुविधा के ३३ लाख रुपये खर्च होंगे यह बताया था । किडनी ट्रान्सप्लान्ट के ३३ लाख रुपये परमजित कौर ने बैंक में से आरटीजीएस द्वारा मेडिकेर को चुकाया था । कुल ३३ लाख रुपये चुका देने के बाद भी डॉ. सुरेश प्रजापति ने किडनी ट्रान्सप्लान्ट करके नहीं दिया था ।
बारबार पैसे की वसूली करने के बावजूद भी तथा किडनी ट्रान्सप्लान्ट के बारे में बताते हुए डॉक्टर उनको इधर उधर की बात करते थे । जिसकी वजह से इस बारे में सोला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पर सोला पुलिस ने मेडिकेर फेसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डॉ. सुरेश प्रजापति के विरूद्ध धोखाधड़ी किए जाने का अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

વાસણામાં સગીરાએ આપઘાત કર્યો

aapnugujarat

જીરૂના ભેળસેળ : શંકાસ્પદ માલ જપ્ત કરીને તપાસ

aapnugujarat

ગોંડલમાં જૂગાર રમતા ૧૭ આરોપીઓને ૪.૧૭ લાખના મુદ્દામાલ સાથે ઝડપી પાડ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1