Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

नए साल में निजी ITI के आएंगे अच्छे दिन

राज्य के निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को नए साल में अच्छे दिन के संकेत दिखाई दे रहे है । इन संस्थानों को सरकार की तरफ से अनुदान मिल सकता है । इस संबंध में मुंबई के व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण निदेशालय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है । जिसमें कुछ संशोधन कर सरकरा के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा । सुत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य गैर सरकारी आईटीआई प्राचार्य व कर्मचारी संगठन और निदेशालय के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी । इसके बाद एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा गया था । लेकिन इसमें कोई त्रुटियां थी, जिसे इंगित करते हुए सरकार ने उसे निदेशालय के पास वापस भेज दिया । इसके बाद निदेशालय की तरफ से २००१ से पहले ही निजी आईटीआई की सूची, उसमें चल रहे पाठ्यक्रम, कक्षा, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सूची तैयार की है । इन सभी जानकारियों के साथ प्रस्ताव में संशोधन कर सरकार के पास भेजा जाएगा । संगठन के प्रतिनिधियों के मुताबिक, निदेशालय के प्रस्ताव भेजने पर कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री संभाजी पाटील-निलंगेकर ने उस पर अमल करने का आश्वासन भी दिया है । इसलिए संगठन के लोगों को उम्मीद है कि नए साल में निजी आईटीआई संस्थानो को सरकार की तरफ से अनुदान मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा । संगठन ने प्रस्ताव बनाने में निदेशालय की हरसंभव मदद कर रहा है । संगठन की तरफ से वर्ष २००१ के पहले का १६५ निजी आईटीआई संस्थानो का सूची दिया गया है, जिसमें १८०० शिक्षक और कर्मचारी कार्यरत है ।

Related posts

More 240 seats added in govt-run medical colleges in Gujarat for EWS quota

aapnugujarat

ફ્રાન્સ ૨૦૨૫ સુધીમાં ૨૦ હજાર ભારતીય વિદ્યાર્થીને ઉચ્ચ અભ્યાસ માટે આવકારશે

aapnugujarat

ગુજરાતમાં ફી નિયમન ઝોનલ કમિટીઓના નિર્ણય સામે રજૂઆત કરવા રચાઇ નવી રીવિઝન સમિતિ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1