Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कर्नाटक चुनाव में हो सकती है रजनीकांत की परीक्षा

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को राजनीति में आने का ऐलान कर दिया और कहा कि उनकी पार्टी वर्ष २०२१ में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी । उन्होंने अपने पार्टी के नाम की घोषणा अभी नहीं की है । रजनीकांत की भीड़ को इकट्ठा कर उसे वोट में बदलने की ताकत का अंदाजा इसी साल ही हो सकता है क्योंकि बीजेपी नेता चाहते है कि थलैवर कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उनके लिए चुनाव प्रचार करें । पिछले साल राजनीति में उतरने का संकेत देने के समय से ही रजनीकांत बीजेपी के करीबी माने जाते रहे है । साथ ही आध्यात्मिक राजनीति करने की उनकी घोषमा ने भगवा पार्टी को उन्हें अपने पाले में लाने का मौका दे दिया है । तमिलनाडु बीजेपी के सह समन्वयक और कर्नाटक के वरिष्ठ विधायक सीटी रवि ने कहा, बीजेपी हमेशा से ही रजनीकांत के साथ प्रसन्न रही है और हम उनके कार्यो को हमेशा से ही समर्थन देते रहे है । उन्होंने कहा, बीजेपी राजनीतिक छूआछूत को नहीं मानती और किसी भी ईमानदार व्यक्ति का हमारे यहां स्वागत है । रवि ने कहा, चुनावी रणनीति बताना अभी जल्दीबाजी होगी । तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिल ईसाई सौदरराजन ने कहा, रजनी की आध्यात्मिक राजनीति बीजेपी की विचारधारा के अनुसार है । हमें नास्तिकों वाली तमिलनाडु की राजनीति को धार्मिक मूल्यों से प्रेरित राजनीति से बदलना होगा । रजनी के हमारे इस मिशन में मदद मिल सकेगी । रजनी के राजनीति में आने का कर्नाटक एंगल भी है । बेंगलुरु में रहने वाले रजनीकांत के भाई सत्यनारायण राव गायकवाड़ ने कहा है कि उनके भाई हमेशा से ही कर्नाटक में सेवा करना चाहते है । जहां उनका जन्म हुआ और सुपरस्टार बनने से पहले बस कंडक्टर का काम किया । राव ने कहा, राज्य की सेवा करना उनका सपना है, जहां उनकी जड़े है ।

Related posts

भारत के साथ वार्ता का ड्रामा कर रहा चीन

editor

સિદ્ધૂને પંજાબનાં મુખ્યમંત્રીએ ઝાટક્યા

aapnugujarat

સરકાર ગેમ ચેન્જર નહીં પણ નેમ ચેન્જર છે : ગુલામ નબી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1