Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अब आरटीओ इंस्पेक्टर भी तुरंत देंगे ई-मेमो

ट्राफिक नियमों का भंग करनेवाले वाहनचालकों या मालिकों को अब ट्राफिक पुलिस ही नहीं, लेकिन आरटीओ के इंस्पेक्टर भी तुरंत ही ई-मेमो देंगे । हाल में ही आरटीओ के आसिस्टन्ट इन्स्पेक्टर को प्रायोगिक आधार पर टेब्लेट जैसे मशीन दिए जा रहे हैं । राज्य की ३६ आरटीओ ऑफिस में से २३ तारीख को आरटीओ आसिस्टन्ट इन्स्पेक्टर को मशीन का उपयोग करने के बारे में तालीम दी गई है । टेब्लेट जैसा दिखाई देता यह मशीनों में आरटीओ की ऑफिस में चोपडे में दर्ज किए गए सभी विहिकल के डेटा फीट किए गए होंगे । जिसकी वजह से उनको मशीन आवंटित कराये होंगे वह इन्स्पेक्टर को किसी भी वाहनचालक ट्राफिक को भंग करते हुए दिखाई देगा तो तुरंत ही उसी स्थल पर वाहनचालकों को रोककर ई-मेमो दिए जायेंगे । वाहन का नंबर मशीन में डालते ही विहिकल नंबर की सभी जानकारियां दिखाई देगी उसके आधार पर इन्स्पेक्टर मेमो बनायेंगे । वाहन व्यवहार विभाग के सूत्रों ने बताया है कि हाल में प्रायोगिक आधार पर यह व्यवस्था की गई है ।

Related posts

ગોધરામાં વીએચપીના કાર્યકરો દ્વારા રામજી મંદિરમાં મહાઆરતી કરાઈ

editor

गुजरात के ७० विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस

aapnugujarat

રાજ્યમાં વરસાદમાં બ્રેકની સ્થિતિ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1