Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

शीतकालिन सत्र : पहले दिन मोदी की टिप्पणी पर हंगामा

शीतकालिन सत्र आज शुरु हुआ । संसद में गर्मागर्मी देखने को मिली । विपक्ष ने शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व पीएम मनमोहनसिंह पर नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी और शरद यादव की सदस्यता खत्म करने के मुद्दे पर हंगामा किया । कांग्रेस और विपक्षी सदस्य मोदी से माफी की मांग कर रहे थे । हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही को दो बार स्थगित कर दिया गया । राज्यसभा में प्रतिपक्ष नेता गुलाम नबी आजाद ने मनमोहनसिंह पर मोदी की टिप्पणी से जुडा मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस एवं अऩ्य विपक्षी सदस्योंने इस गंभीर मामले पर नियम २६७ के तहत कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया था । सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई है कि संसद में सकारात्मक बहस होगी जिससे देश को लाभ होगा । दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अपने तेवर साफ कर दिए हैं । कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी को गुजरात चुनाव में पाकिस्तान का इस्तेमाल करने के मुद्दे पर संसद में सफाई देनी होगी । इस बीच आज मोदी कैबिनेट की बैठक भी होनी है जिसमें तीन तलाक पर बिल को मजूरी दी जाएगी । ५ जनवरी तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में गुजरात और हिमाचल के चुनावी नतीजे सरकार और विपक्ष के तेवरों पर खासा असर डालेंगे ।
सत्र के शांतिपूर्ण रहने की उम्मीद जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, आम तौर पर दिवाली के साथ-साथ ठंड का मौसम शुरू हो जाता है, लेकिन ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेंट चेंज के चलते ठंड अभी भी ठीक से नहीं आई है । हमारा विंटर सेशन आज से शुरू हो रहा है । २०१७ में शुरू हो रहा सत्र २०१८ तक चलेगा । इसमें सरकार के कई अहम कामकाज होंगे, जो दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले हैं । अच्छी बहस हो सकारात्मक बहस हो । इनोवेटिव सुझावों के साथ बहस हो तो संसद के समय का उपयोग देश के लिए कारगर होगा । कल सर्वदलीय बैठक में भी तय हुआ कि देश को आगे बढ़ाने की दिशा में सदन का सत्र चलेगा । देश लाभान्वित होगा । प्रधानमंत्री ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है, लेकिन कांग्रेस के तेवर आक्रामक हैं । कांग्रेस पहले ही आरोप लगा चुकी है कि सरकार ने सत्र में कटौती इसलिए कि वह उसके तीखे आरोपों का असर गुजरात चुनाव पर नहीं पड़ने देना चाहती थी । इसके अलावा विपक्ष राफेल विमानों की खरीद, किसानों की बदहाली, गुजरात चुनाव प्रचार में पाकिस्तान को घसीटने और जीएसटी के सवाल पर सरकार को घेरने की तैयारी में है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद ने गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को घेरा । उन्होंने कहा, पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति और नौकरशाहों पर गुजरात चुनाव के लिए पाकिस्तान के साथ साजिश का आरोप लगाया है ।

Related posts

गृह मंत्री अमित शाह ने कामाख्या देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की

aapnugujarat

લોકસભા અને વિધાનસભાની ચૂંટણી સાથે કરાવવાથી ખર્ચમાં થશે ઘટાડો : પ્રણવ મુખર્જી

aapnugujarat

कांग्रेस कार्यसमिति की अगली बैठक १० अगस्त को होगी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1