Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उत्तर भारत में घना कोहरा छाया :१२ से अधिक ट्रेन रद

समूचे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है । हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हिमवर्षा हुई है । जिसके चलते न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है । मैदानी भागों में भी ठंड बढ गई है । कोहरे की वजह से ट्रेन और विमानी सेवा को असर हुई है । जम्मू कश्मीर से मिली जानकारी के मुताबिक गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माईनस ९.८ डिग्री दर्ज हुआ है । दूसरी ओर अमरनाथ यात्रा के लिए बेझकेम्प पहलगांव में न्यूनतम तापमान माइनस ६.५ डिग्री दर्ज हुआ है । लेह में माइनस ८.५ डिग्री और कारगिल में माइनक ८ डिग्री तापमान दर्ज हुआ है । हिमाचल में भी इसी तरह की स्थिति है । मनाली, काल्पा में माइनस ६.३डिग्री तक तापमान पहुंच चुका है । हवामान विभाग ने भारी बारिश और हिमवर्षा की चेतावनी जारी की है । जयपुर से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर, चुरु, श्रीनगर, बीकानेर, भरतपुर, करोली और धोलपुर में कोहरे की चपेट में सभी इलाकें आ गए हैं । २५ से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही है । दिल्ली -एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों शीतलहर चल रही है । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार तड़के घना कोहरा छाया रहा । यहां द्दश्यता काफी कम रही । मौसम के बदले मिजाज का असर ट्रेनों की रफ्तार पर भी पड़ा है । २५ ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि २ ट्रेनों का समय बदला गया हैं ।
घने कोहरे के कारण देरी के चलते १२ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है । दिसम्बर के बचे हुए दिनों और जनवरी में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे ट्रेनें देरी से चल सकती हैं । ऐसे समय में ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय ने एक विस्तृत योजना तैयार की है । इसमें कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ट्रेनों को रद्द करने, ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाने आदि के बारे में जानकारी दी गई है । यह योजना १ दिसम्बर से लागू हो गई है और १३ फरवरी तक इस पर अमल किया जाएगा । यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए पहले ही ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है, इससे लोग फिर से यात्रा की योजना बना सकेंगे । ट्रेन रद्द होने पर प्रभावित यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा । यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन का स्टेटस अवश्य जांच लें । वैसे, ट्रेनों का स्टेटस यात्रियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भी दिया जा रहा है ।

Related posts

સ્વિસ બેંકમાં ભારતીયોના ૮૩૯૨ કરોડ રૂપિયા

aapnugujarat

ફ્લેક્સી ભાડા હેઠળ માર્ચથી ભાડામાં કાપનો લાભ મળશે

aapnugujarat

30 जून से संचालित होने वाली ट्रेनों में बुक हो सकेंगी तत्काल टिकट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1