Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली के मानसरोवर पार्क में हुई पांच हत्या के रहस्य से पर्दा हटा

मानसरोवर पार्क में इस साल की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राईम ब्रांच ने एक महिला समेत ८ लोगों को हिरासत में लेकर लंबी पुछताछ के बाद ५ को गिरफ्तार कर लिया है । इस साल अक्टूबर में मानसरोवर पार्क इलाके में ५ लोगो की हत्या हुई थी । जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें मृत गार्ड की पत्नी, बेटा व दामाद है । क्राइम ब्रांच के आधाकारिक सुत्रो का दावा है कि यही लोग सामुहिक हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता हैं । पुरी वारदात का मुख्य मकसद लूटपाट करना था । सबसे चौकाने वाली बात यह है कि मारा गाय गार्ड राकेश भी इस पुरी साजिश का एक हिस्सा था, लेकिन बाद में उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया । सुत्रो के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी लोग इस हत्याकांड को अंजाम देने और उसमें शामिल होने की बात स्वीकार चुके है । चूंकि, रात भर हुई पुछताछ में कुछ पोइंड्‌स पर उनके बयानों में विरोधाभास आ रहा है, इसलिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी से पहले महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लगी थी । क्राइम ब्रांच गुरुग्राम के प्रद्युम्न केस से सबक लेते हुए किसी तरह की जल्दबाजी से बचना चाह रही थी, यही कारण है कि गिरफ्तारी से पहले पुलिस के आला अधिकारी सारी कड़ियो को जोड़ लेना चाहते थे, ताकि कोई सवाल या विरोधाभास बाकी न रहे । क्राईम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टी की । उन्होंने हत्याकांड का मुख्य मकसद लूटपाट बताया । जिन लोगो को हिरासत में लिया गया, उनमें मारे गए गार्ड राकेश की पत्नी कृष्णा के अलावा अनुज, विकास, सन्नी, विकास उर्फ विक्की, नीरज, नीतिन व दीपक शामिल है । अनुज कृष्ण का बेटा है । विकास दामाद है । विकास और नीतिन गुरुतेग बहादुर अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं । इनके पास से कुछ जूलरी बरामद की गई है । पुलिस सुत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पुछताछ में जो कहानी निकल कर आई है, उसका सिरा मृतक राकेश से शूरू होता है । राकेश की पत्नी कृष्णा और बेटे अनुज यह दावा कर रहे है कि राकेश ने ही उन्हें जिंदल परिवार की महिलाओं के बारे में बताया था । जानकारी दी थी कि घर की महिलाओं के पास काफी रुपये और गहने है । यह बात राकेश ने अगस्त महीने में उस समय अपनी पत्नी व बेटे को बताई थी, जब वह रक्षाबंधन पर घर गया था । तभी से वारदात की साजिश की शुरूआत हुई । कृष्णा ने यह जानकारी अपने दामाद विकास से साझा की । उसके बाद विकास और अनुज ने अपने-अपने दोस्तों को रुपयों का लालच देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया । अनुज ने अपने दोस्त नीतिन व दीपक और विकास ने अपने दोस्त सन्नी को सारी बात बताई । सन्नी ने इस काम के लिए अपने भांजे विक्की को भी साथ ले लिया । विक्की ने अपने दोस्त नीरज को साजिश में शामिल किया । कृष्णा, अनुज और विकास की मानें तो शुरूआत में मकसद सिर्फ लूटपाट करना था ।

Related posts

गुलाम नबी आजाद हुए कोरोना संक्रमित

editor

દિલ્હી-અમરોહા સહિત અનેક સ્થળોએ એનઆઇએના દરોડા

aapnugujarat

સીબીઆઇ વિવાદમાં સરકારે કર્યા હાથ અધ્ધર, જેટલીએ કહ્યું એસઆઇટી કરશે તપાસ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1