Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सेना : वीरता पुरस्कार विजेता को अब दोगुनी रकम

रक्षा मंत्रालय ने वीरसा पुरस्कार विजेताओं के लिए मोनिटरी अलाउंस को दोगुना कर दिया है, जो १ अगस्त से प्रभावी होगी । ४ दिसम्बर को जारी पत्र के मुताबिक परमवीर चक्र विजेता को प्रति माह २०,००० रुपये मिलेंगे, जो अब तक १०,००० रूपये था । वह युद्धाकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है । अशोक चक्र पाने वाले को प्रति माह १२,००० रूपये का भुगतान किया जाएगा, जो ६००० रूपये रहा है । अशोक चक्र शांतिकाल का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार है । महावीर चक्र और कीर्ति चक्र के लिए भता क्रमशः १०,००० रूपये और ९ हजार रूपये होगा । यह भी दोगुना हो गया है । वीर चक्र के लिए ७००० रूपये, शौर्य चक्र पुरस्कार के लिए ६००० रुपये और सेना मेडल, नौसेना मेडल और वायु सेना मेडल के लिए २००० रुपये प्रति माह मिलेगा । यदि पुरस्कार विजेता का निधन हो चुका है तो पुरस्कार विजेता की पत्नी को दिया जाएगा । अगर पुरस्कार विजेता की शादी न हुई हो तो यह पुरस्कार पिता और मां को दिया जाएगा । पिछली बढ़ोतरी २०१२ में हुई थी । इस बीच शहीदों के बच्चों की ट्युशन और होस्टल फीस के लिए १० हजार रुपये प्रतिमाह की सीमा तय किए जाने पर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि यह किसी गलतफहमी के कारण हुआ है । तीनों सेनाओं की और से इस बारे में रक्षा मंत्री को जानकारी दी गई है । रक्षा मंत्री ने कहा है कि वह इस मामले को प्राथमिकता के तौर पर देख रही है ।

Related posts

तीन तलाक बिल का विरोध करते हुए सदन से JDU ने किया वॉकआउट

aapnugujarat

World expects a lot from India : PM in Chennai

aapnugujarat

ભારે વરસાદ અને વિજળી પડવાથી મધ્ય પ્રદેશ – કર્ણાટકમાં ૧૪ લોકોના મોત

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1