Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस वादे पर कायम नहीं रहेंगी तो खिलाफ जाऊंगा : हार्दिक

पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुआ हार्दिक पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव में एक्स फैक्टर बन चुके है । आरक्षण पर कांग्रेस को समर्थन देने वाले हार्दिक का कहना है कि अगर कांग्रेस चुनाव के बाद अपने वादे से पीछे हटती है तो वह उनके खिलाफ भी मुहिम चलाएंगे । इस चुनाव मैं आपका आंदोलन क्या है तब हार्दिक ने बताया कि यह जनता के लिए है, बैरोजगारी से आजादी, दादागिरी से आजादी और अत्याचार से आजादी के बारे में है । यह लोगो के अधिकार बनाम एक व्यक्ति के अहंकार के बारे में है । अगर हम हारते है तो ये जनता की हार होगी । लेकिन बीजेपी का कहना है कि चुनाव विकास को लेकर है तब हार्दिक ने बताया कि क्या विकास और विकास विकास एक दो पुल से विकास नहीं होता । बड़े शहरों से बाहर आइए । किसानों से मिलिए और फिर मुझे विकास दिखाइए । कई लोगो का कहना है कि आपका प्रभाव सिर्फ कुछ शहरों तक सीमित है । हार्दिक ने कहा जिन्होंने ये बोला है उन्होंने मेरी रैली नहीं देखी, क्यों छोटे गांवो के १००० लोग मुझसे मिलने एक साथ आते है उनकी जमीनें छीनी गई है और वे नाराज है । क्या आपको लगता है कि सिर्फ नौजवान और बेरोजगार ही आपके साथ है हार्दिक ने कहा हर कोई मेरे साथ है, बूढा हो या जवान पटेल जैसे प्रभावसाली समुदाय को आरक्षण की जरूरत क्यों है । तब हार्दिक ने कहा हमें हमारे अधिकारों की जरूरत है । जब मेरे पटेल भाईयो का कॉलेज में प्लेसमेंट नहीं होता, जब उन्हें योग्यतानुसार नौकर नहीं मिली तो हम आरक्षण के लिए क्यों नहीं कहेंगे । हमें मदद नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए सिर्फ कुछ पटेल अमीर है इससे मतलब नहीं है । ज्यादातर पटेलो की जमीनें छीन ली गई है और उन्हें इसका शुल्क भी नहीं दिया जा रहा है ।

Related posts

‘ ચિત્રકૂટ ધામ’ની મુલાકાત લેતાં રાષ્ટ્રપતિશ્રી રામનાથ કોવિંદજી

editor

ગોધરાની શેઠ પી.ટી.આટ્‌ર્સ એન્ડ સાયન્સ કોલેજે બેસ્ટ સ્ટુડન્ટ વોલેંટિયર અને બેસ્ટ પ્રોગ્રામ ઓફિસરનો એવોર્ડ મેળવ્યો

editor

जिका वायरस की जानकारी छुपाई होने का कांग्रेस का आरोप

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1