Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अमेठी पंचायत सीट पर भी बीजेपी की जीत हुई

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी में नगर पालिका सीटें गौरीगंज व जायस के साथ दो नगर पंचायतें अमेठी व मुसाफिरखाना है । गौरीगंज नगरपालिका सीट पर एसपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है, जबकि जायस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट जीता है । अमेठी की नगर पंचायत सीट पर बीजेपी की चंद्रमा देवी जीत गई है । इसके अलावा मुसाफिरखाना नगर पंचायत पर निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम दास ने जीत हासिल की है । जायस नगर पालिका के अब तक हुए चुनावों में बीजेपी कभी भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थी । नगर पंचायत के लिए कांग्रेस ने अपने सिंबर पर कैंडिडेट ही नहीं खड़े किए थे । वहीं, प्रतिष्ठा की सीट कही जाने वाली अयोध्या में भी बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय ने जीत हासिल कर ली है । अयोध्या में पहली बार नगर निगम का गठन हुआ है । इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में ही नहीं जीत रहे है । इससे साफ है कि जनता में उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा है । गुजरात में स्मृति ने कहा कि जो अपने क्षेत्र में नही जीत सकता, वह गुजरात में क्या सपने लेकर आए है । बता दें कि बीजेपी २०१४ के लोकसभा चुनाव के वक्त से ही अमेठी में अपनी पैठ बनाने की कोशिशो में जुटी है । इसी रणनिती के तहत उसने राहुल गांधी के मुकाबले कद्दावर उम्मीदवार स्मृति इरानी को मैदान में उतारा था । विधानसभा चुनाव के दौरान भी अमेठी की ४ में से तीन सीटें बीजेपी ने जीत ली थी ।

 

Related posts

राहुल गांधी ने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

aapnugujarat

ટુજી કેસ : કાનીમોઝી સાથે રાહુલ-મનમોહનની મંત્રણા

aapnugujarat

જીસેટ-૩૧ સફળરીતે લોંચ કરાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1