Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जिग्नेश वड़गाम सीट से चुनाव लडने को तैयार

दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने आज वड़गाम सीट पर से निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर मेदान में उतकर सभी को चौका दिया । जिग्नेश मेवानी के खिलाफ स्थानिय लोगो ने हंगामा मचाया और विरोध प्रदर्शन किया । दुसरी और जिग्नेश के समर्थको ने भी नारेबाजी की । दोनो पार्टी एक समय आमने सामने दिखी । जिससे संघर्ष की स्थिति उत्पन हुई । दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने आज सुबह टि्‌वट करके बताया कि वह बनासकांठा की वड़गाम-११ सीट पर से निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मेदान में उतरेंगे । मेवानी फेसबुक वोल पर लिखा की अब गब्बर खुद मैदान में है । पिछले कुछ महिनों से और विशेष कर चुनाव की घोषणा होने के बाद बहुत से आंदोलन कारी और युवा लोगो की इच्छा थी इस बार जोरदार लड़े जाए । भाजपा को हराने के लिए लड़ाई लड़ी जाए । मेवानी ने लोगो से अपील की बीजेपी हमारी दुश्मन पार्टी है । बीजेपी को छोड़कर कोई भी राजकिय पार्टी अथवा तो निर्दलिय उम्मीदवार हमारे खिलाफ चुनाव न लड़े । हमारी और बीजेपी के बीच सीधि लड़ाई होनी चाहिए । पिछले २२ सालो से जो अत्याचार हुए है उससे लोग परेशान है । मेवानी ने लोगो से तन-मन-धन के साथ चुनाव मेदान में उतरने कि अपील की । जिग्नेश मेवानी की निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होने के बाद स्थानिक लोगो में नाराजगी देखी गई । मेवानी के समर्थको और विरोधियों के बीच आक्षेप बाजी हुई । दोनो गुट एक दुसरे के सामने दिखे । एक समय संघर्ष की स्थिति भी दिखी ।

Related posts

कांग्रेस द्वारा हिन्दू संतों को बदनाम करने की साजिश : सरकार का कांग्रेस पर निशाना

aapnugujarat

કોંગ્રેસ-પાસનું ષડયંત્ર પાટીદારો ચલાવી લેશે નહીં : નીતિન પટેલ

aapnugujarat

વડોદરાના ઉદ્યોગપતિ પુત્રનું અપહરણ કરી લેવાની ધમકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1