Aapnu Gujarat
Uncategorized

नागपुर टेस्ट : श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दुसरे मैच में भारत ने आज अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है । इससे पहले टीम इंडिया के नाम बांग्लादेश के खिलाफ पारी और २३९ रन से जीत हासिल करने का रिकॉर्ड था । यह ११वां मौका है, जब भारतीय टीम ने श्री लंका को पारी के अंतर से टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी है । टीम इंडिया के ओफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ ८ विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने ३०० विकेट हासिल कर लिए है । इन नंबरो का जश्न उनके लिए बेहद खास है क्योंकि ५४वें और १००वीं पारी में ३००वां विकेट लेकर वह सबसे तेजी विकेटों का तिहरा शतक बनाने वालें गेंदबाज बन गए है । उन्होंने ५६ मैचों में यह कीर्तिमान हासिल करने वाले ओस्ट्रेलिया के डेनिस लिली को पछाड़कर कायम किया है । दिलचस्प बात यह है कि २७ नवम्बर को ही डेनिस लिली ने भी अपने ३०० विकेट पुरे किए थे और इसी दिन अश्विन ने उनके रेकॉर्ड को तोड़ दिया है । अश्विन ने अपने इस रेकोर्ड से धाकड़ ओस्ट्रेलियाई पेसर रहे डेनिस लिली, श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन, ओस्ट्रेलियाई पेसर मैक्ग्रा, कंगारू स्पिनर शेन वोर्न और दक्षिण अफ्रिकी पेसर डेल स्टेन जैसे महान गेंदबाजो को पछाड़ दिया है । डेनिस लिली ने ५६ टेस्टों में यह कीर्तिमान हासिल किया था, जबकि मुरलीधर और मैल्कम मार्शल ने ६१ टेस्ट मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी । वहीं, डेल स्टेन और शेन वोर्न ने ६३ मैच खेलकर इश लक्ष्य तक पहुंचे थे । ऐलन डोनाल्ड और मैकग्रा ने ६४ टेस्ट मैचों में यह रेकॉर्ड कायम किया था ।

Related posts

રાજકોટમાં ડોક્ટરના આવાસ પર પોલીસના દરોડા

aapnugujarat

वीरपुर गांव के तालाब में ३ भाई डूब गये

aapnugujarat

દિલ્હી સરકારના મંત્રી કેલાશ ગહેલાતના આવાસ ઉપર રેડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1