Aapnu Gujarat
ગુજરાત

केंद्र का गुजरात के प्रति हकारात्मक रवैया रहा है : जगदीश भावसार

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश भावसार ने आज बताया कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद विकास के नए नए द्वार खुल रहे है । गुजरात के साथ सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व में पहले की युपीए सरकार ने अन्याय किया था । किन्तु मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद गुजरात को सभी सुविधाएं मिल रही है । केंद्र सरकार का गुजरात के विकास के प्रति रवैया हकारात्मक रहा है । उन्होंने कहा कि गुजरात विकास के मार्ग पर तेजी आगे बढ़ रहा है । बीजेपी की केंद्र में सरकार आने के बाद १०० स्मार्टसिटी बनाने की घोषणा हुई थी । यह स्मार्टसिटी अहमदाबाद, राजकोट, गांधीनगर, सूरत, बडौदा, और ग्रामीण इलाके दाहोद में है । शहरों को विशेष वित्तिय सहायता भी दि गई है । जिसके चलते इफ्रास्ट्रचर सेवाओं का विस्तार हुआ है । उन्होंने बताया कि गरीबों के लिए जनधन योजना, बिमा योजना, और कम प्रिमियम पर बहुत सी योजना शुरु की गइ है । आवास योजना के तहत बड़ी संख्या में मकान बन रहे है ।

Related posts

ઘોઘંબામા બાળક પર દિપડાનો જીવલેણ હુમલો

editor

મેવાણીએ કોર્ટમાં હાજર થઇને વોરંટ રદ કરાવ્યું : માફી માંગી

aapnugujarat

વિરમગામ નળકાંઠામાં ભારે વરસાદથી જેતાપુર અને રેથલ ગામનાં રસ્તા પરનું ગળનાળુ તૂટતાં બંન્ને ગામ સંપર્કવિહોણા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1