Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

तमिलनाडु की डॉ.राधा कृष्णन नगर विधानसभा सीट पर २१ दिसम्बर को उपचुनाव

तमिलनाडु की डॉ.राधा कृष्णन नगर विधानसभा सीट पर २१ दिसम्बर को उपचुनाव कराया जाएगा । चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह घोषणा की । राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के पिछले साल निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी । राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश लखोनी द्वारा यहां उपलब्ध कराई गई चुनाव आयोग की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मतगणना २४ दिसम्बर को होगी और चुनाव प्रक्रिया अगले महीने की २६ तारीख से पहले पुरी कर ली जाएगी । मद्रास उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले उम्मीद जताई थी कि आयोग ३१ दिसम्बर तक आर के नगर सीट पर उपचुनाव करवा लेगा । मुख्य न्यायाधीस इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति एम.सुंदर ने द्रमुक नेता आर.एस. भारती की याचिका पर यह टिप्पणी की थी । इससे पहले आर के नगर सीट पर उपचुनाव १२ अप्रैल २०१७ को होना था लेकिन मतदाताओं के बीच पैसा बांटने के आरोपों के बाद आयोग ने इसे रद्द कर दिया था । इससे पहले तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर परिसरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी भी की थी । उपचुनाव के लिए अधिसुचना जारी होने के की तिथि २७ नवम्बर को होगी ।

Related posts

मोदी राज में बेरोजगारी की दर 3 साल के सबसे उच्‍चतम स्‍तर पर

aapnugujarat

એરસેલ મેક્સિસ કેસ : ચિદમ્બરમ અને કાર્તિની અટકાયત પર ૭ ઓગસ્ટ સુધી રોક

aapnugujarat

शिवसेना ने लगाया पोस्टर, चलो अयोध्या और वाराणसी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1