Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव : राहुल ने २० मंदिरो में मत्था टेका

गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कई धार्मिक स्थलों पर जा रहे है, हालांकि बीजेपी इसे दिखावा बता रही है । दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी ने मंदिरो में जाकर दर्शन करने के मामले में २०१२ में प्रचार के दौरान गुजरात के तत्कालीन सीएम और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़ दिया है । इस साल पिछले ५० दिनों में राहुल ने चार बार गुजरात का दौरा किया और करीब २० मंदिरों में जाकर मत्था टेका । जबकि २०१२ के चुनावों के समय मोदी ६ मंदिरो में ही गए थे । मोदी ने पिछला विधानसभा चुनाव प्रचार स्वामी विवंकानंद युवा विकास यात्रा के साथ शुरू किया था । इस दौरान उन्होंने आधे दर्जन मंदिरो का दौरा किया था । इसमें सभी शक्तिपीठ भी शामिल है । यात्रा के दौरान अलग अलग समय पर उन्होंने पूरे राज्य का दौरा किया था । कांग्रेस नेताओं के दौरान अलग अलग समय पर उन्होंने पुरे राज्य का दौरा किया था । कांग्रेस नेताओं के दौरों पर नजर रखने वाले एक बीजेपी काडर ने कहा, मोदी धार्मिक हैं और जहां भी वह जाते है मंदिरो में अवश्य जाते है । लेकिन अगर हम उनके मंदिरों में जाने की राहुल गांधी के इस समय के दौरों से तुलना करें तो वह काफी पीछे है । राहुल ने २८ दिसम्बर को सौराष्ट्र में पांच मंदिरो में दर्शन के साथ गुजरात चुनाव प्रचार की शुरूआत की । वह द्धारकाधीश मंदिर, कागवाड में खोडलधाम, विरपुर के जलाराम मंदिर, चोटिला टेंपल और राजकोट में दासी जीवन टेंपल भी गए थे । १ नवम्बर को चुनाव प्रचार के दुसरे चरण में वह नादियाड़ के शांताराम मंदिर, खेड़ा के रणछोड़़ राय मंदिर और भाठीजी महाराज मंदिर, पावगढ़ में महाकाली माता मंदिर गए ।

Related posts

પાનેલી મોટી સ્ટેશન પર ટિકિટ રિઝર્વેશન સુવિધા ફરી શરૂ

editor

રૂફટોપ સોલાર પેનલ લગાવી ગુજરાતીઓએ લાઈટબિલમાં કરોડો રૂપિયા બચાવ્યા

aapnugujarat

નર્મદા જિલ્લામાં ચૂંટણી ખર્ચના નિયંત્રણ સંદર્ભે બે મદદનીશ ખર્ચ નિરીક્ષકની નિમણૂંક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1