Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वर्ल्ड डायबीटीज डे मनाया डायाबीटीज से रहे बचकर

वर्ल्ड डायाबीटीज डे है और यह दिन आपको अपनी जीवनशैली के बारे में अलर्ट करने के मकसद से मनाया जाता है । मोटे तौर पर समझने की कोशिश करें तो डायाबीटीज हॉर्मेंस के असंतुलन, मोटापा और अस्वस्थ जीवनशैली का एक मिला-जुला नतीजा है । इन कारणों से भोजन से मिला कार्बोहाइड्रेट, जिसे हमारी कोशिकाओं में जाकर ऊर्जा देने का काम करना चाहिए, खुन में ही घूमता रहता है । इससे खुन में शुगर की मात्रा तो जरूरत से ज्यादा मिलती ही है, शरीर के सभी अंगो की नसों पर भी प्रभाव पड़ने लगता है । यह बचपन में या किशोर अवस्था में अचानक इंसुलिन के उत्पादन की कमी होने से पैदा होने वाली बीमारी हैं । इसमें इंसुलिन हॉमोन बनना पुरी तरह बंद हो जाता है । ऐसा किसी एंटीबॉडी की वजह से बीटा सेल्स के पुरी तरह काम करना बंद करने से होता है । ऐसे में शरीर में ग्लूकोज की बढ़ी हुई मात्रा को कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन के इंजेक्शन की जरूरत होती है । इसके मरीज काफी कम होते है । आमतौर पर ३० साल की उम्र के बाद यह धीरे-धीरे बढ़ता है । इससे प्रभावित ज्यादातर लोगो का वजन सामान्य से ज्यादा होता है या उन्हें पेट के मोटापे की समस्या होती है । यह कई बार आनुवांशिक होता है तो कई मामलो में खराब जीवनशैली से संबंधित होता है । इसमें इंसुलिन कम मात्रा में बनता है या पेंक्रियाज सही से काम नहीं कर रहा होता है । डायबीटीज के ९० फीसदी मरीज इसी कैटिगरी में आते है ।

Related posts

देशद्रोह कानून खत्म करने जैसे वादों के कारण दूसरी बार हारी राहुल की पार्टी : सुशील मोदी

aapnugujarat

સર્જિકલ સ્ટ્રાઇકનો વિડિયો જારી કરવાની જરૂર ન હતી : કોંગ્રેસ

aapnugujarat

कोरोना संकट से निपटने के भारत के प्रयासों को संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का समर्थन

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1