Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

देशद्रोह कानून खत्म करने जैसे वादों के कारण दूसरी बार हारी राहुल की पार्टी : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने और देशद्रोह कानून खत्म करने जैसे वादे करने के कारण राहुल गांधी की पार्टी को लगातार दूसरी बार करारी पराजय का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वे खुद में बदलाव लाने के बजाय लकीर पीटते मालूम पडे़। आत्ममंथन के दौर से गुजराती कांग्रेस के लिए यह और भी दुखद था कि राहुल गांधी परिणाम आने के 18 दिन बाद भी बोले तो चुनावी मोड में रहे। उन्होंने जनादेश का सम्मान करने और नकरात्मकता से बाहर निकलने की बजाय प्रधानमंत्री के भाषणों को झूठ भरा बताया।
सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को काम करने से रोक कर संघीय व्यवस्था पर चोट की और अब लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को झटका लगने के बाद राज्य में बिहारियों पर हमले हो रहे हैं, लेकिन बिहार में दीदी के समर्थक-प्रायोजक लालू प्रसाद ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पटना बुलाकर नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना करवाया था और कोलकाता रैली में जाकर मंच साझा किया था, वें बताए कि बंगाल में बिहारियों को टीएमसी के गुंडों से बचाने के लिए दीदी से बात क्यों नहीं करते।

Related posts

બિહારમાં લોકસભાની બેઠકોની વહેંચણી એનડીએ માટે પડકારરૂપ

aapnugujarat

સંરક્ષણ પ્રધાન રાજનાથસિંહ ત્રણ દિવસના લેહ-લદ્દાખ મુલાકાતે

editor

भारत अपने बेटों की मौत का शोक मना रहा था, कुछ लोग उस दुःख का हिस्सा नहीं थे : मोदी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1