Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पहली बार सुखोई फाइटर से ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण

दुश्मन की सीमा में घुसकर लक्ष्य भेदने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण अब सुखोई फाइटर जेट से किया जाएगा । आवाज की गति से करीब तीन गुना अधिक यानी २.८ माक की गति से हमला करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल का इस सप्ताह पहली बार सुखोेई-३० एमकेआई फाइटर जेट से परीक्षण होगा । फाइटर जेट से मार करने में सक्षम ब्रह्मोस मिसाइल के इस परीक्षण को डेडली कोम्बिनेशन कहा जा रहा है । हवा से जमीन पर मार करने वाले ब्रह्मोस मिसाइल का दुश्मन देश की सीमा में स्थापित आतंकी ठिकानों पर हमला बोलने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है । सुत्रों के मुताबिक यह मिसाइल अंडरग्राउंड परमाणु बंकरों, कमांड ऐंड कंट्रोल सेंटर्स और समुद्र के ऊपर उड़ रहे एयरक्राफ्ट्‌स को दुर से ही निशाना बनाने में सक्षम है । बीते एक दशक में सेना ने २९० किलोमीटर की रेंज में जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल को पहले ही अपने बेेड़े में शामिल कर लिया है । ब्रह्मोस मिसाइल के लिए २७,१५० करोड़ रुपये के ओर्डर दिए गए है । इसके लिए सेना, नेवी इंडियन एयर फोर्स ने अपनी रुचि दिखाई है । जून-२०१६ में भारत के ३४ देशों के संगठन मिसाइल टेक्नोलजी कंट्रोल रिजीम का हिस्सा बनने के बाद अब मिसाइलों की रेंज की सीमा भी अब खत्म हो चुकी है । ऐसे में अब सशस्त्र बल ब्रह्मोस के ४५० किलोमीटर रेंज तक मार करने वाले वर्जन के परीक्षण की तैयारी में है ।

Related posts

કેરળમાં વરસાદ જારી : જનજીવન ઠપ

aapnugujarat

Bus-Truck collided in Rewa, 15 died

aapnugujarat

सिद्धू ने मांगी पाकिस्तान जाने की इजाजत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1